अपराध
Indore : यार मांग ही रहे हो तो मेरे लिए भी मांग लो... बाप से पैसे ऐंठने के लिए लड़के ने अपने किडनैपर से ही कर ली डील
Pushplataइंदौर: मध्य प्रदेश से किडनैपिंग का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इसमें एक युवक ने अपने बाप से पैसे ऐंठने के लिए अपने किडनैपर से ही डील कर ली। युवक ने फिरौती के लिए कॉल कर रहे किडनैपर्स से कहा कि यार रुपये मांग ही रहे हो तो मेरे लिए भी मांग लो। पुलिस ने इस किडनैपिंग के मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार किया है। युवक का किडनैप इंदौर से हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश के विदिशा जिले का युवक आकर्ष सिंह पढ़ाई के लिए इंदौर में रह रहा था। बीते सोमवार को अपनी कोचिंग क्लास में जा रहा था, तभी उसका उसके दोस्त आयुष ने अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आयुष उसे भोपाल ले गया।
भोपाल में आकर्ष सिंह ने अपने किडनैपर से साथ एक 'सौदा' किया। युवक ने किडनैपर से कहा कि वो उसके पिता से 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग करे। रुपये मिलने पर 3 लाख रुपये वो रख ले, जो उसे देने थे। बाकी के 2 लाख रुपये उसे दे दे। इंदौर के लसूडिया थाना पुलिस ने भोपाल से दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
फिरौती कर मांगे गए थे 5 लाख रुपये
इंस्पेक्टर नी मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें ऋषभ उर्फ देव सिंह परिहार से एक शिकायत मिली थी। शिकायत में कहा गया था कि उसके चचेरे भाई आकर्ष सिंह का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया है। तारेश सोनी ने कहा कि सोमवार की रात को आकर्ष ने अपने पिता राजेंद्र को फोन किया था। उसने अपने पिता को बताया कि उसका आयुष नाम के युवक ने अपहरण कर लिया है। वो 5 लाख रुपये की फिरौती की मांग रहा है। युवक के पिता राजेंद्र ने ऋषभ को कॉल किया। फिर ऋषभ चचेरे भाई आकर्ष के फ्लैट में पहुंचा, लेकिन उसे नहीं मिला। बाद में ऋषभ पुलिस के पास गया और मामला दर्ज कराया।
उधार के रुपये न लौटाने पर हुआ था किडनैप, युवक ने भी किया था सहयोग
इंस्पेक्टर तारेश सोनी ने कहा कि मोबाइल लोकेशन के आधार पर एक टीम को भोपाल भेजा गया, जहां वे दोनों भोपाल में आयुष के फ्लैट में पाए गए। उन्होंने कहा कि किडनैपिंग में एक मामला दर्ज किया गया था। मामले की पूछताछ करने पर पता चला कि आकर्ष सिंह ने आयुष से उधार में करीब 3 लाख रुपये लिए थे। इन रुपयों को आकर्ष लौटा नहीं पाया था। ऐसे में जब आयुष ने उसको किडनैप किया तो आकर्ष ने उससे डील कर 5 लाख रुपये मांगने को कहा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।