अपराध
शादी का झांसा देकर इमरान ने नाबालिग से किया दुष्कर्म : प्रकरण दर्ज
paliwalwani.comराऊ. इंदौर के पास राऊ थाना पुलिस ने नाबालिग की शिकायत पर आरोपी इमरान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया हैं. नाबालिग ने बताया कि स्कूल जाते समय आरोपित उसका पीछा करता था. इसके बाद दोनों में बातचीत शुरू हो गई. दो साल पहले जब वह नौवीं कक्षा में थी तब इमरान उसे बैठाकर बाइक पर एक मल्टी में ले गया और शादी करने का कहने लगा. मना करने के बाद भी आरोपी ने जबरदस्ती दुष्कर्म किया. घर आने के बाद डर के कारण यह बात किसी को नहीं बताई. इमरान से बात करना भी बंद कर दी. आरोपी अब फिर से परेशान कर रहा है, कहता है कि उसकी बात नहीं मानी तो वह सभी को दुष्कर्म के बारे में बता देगा. घटना की जानकारी नाबालिग ने स्वजनों को दी और केस दर्ज कराया. आए दिन इस प्रकार से प्रकरण समाने आने से मानवता की सारे हदें ही पार हो गई.