अपराध

डांसर गोपी यादव की हत्‍या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका : 10 नर्तकियों को हिरासत में लेकर पूछताछ

Paliwalwani
डांसर गोपी यादव की हत्‍या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका : 10 नर्तकियों को हिरासत में लेकर पूछताछ
डांसर गोपी यादव की हत्‍या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका : 10 नर्तकियों को हिरासत में लेकर पूछताछ

भदोही : मोढ़ और सुरियावां के बीच नई बस्ती के पास शनिवार की रात अज्ञात बदमाशों ने डांसर गोपी यादव (26) की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक् पर फेंक दिया. सुबह शौच के लिए निकले आसपास के लोगों ने युवक का शव देख अवाक रह गए. पहचान होते ही उसके परिवार के लोग भी घटना स्थल पर पहुंच गए. आक्रोशित परिवार के लोग शव को उठाने से मना कर खूब हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस को समझाने के बाद किसी तरह से मामला शांत हुआ. 

महिला डांसर और आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में

भदोही कोतवाली क्षेत्र के चकजिवरानी गांव निवासी श्रीराम यादव का पुत्र गोपी यादव आर्केस्ट्रा में डांसर का काम करता था. वैवाहिक कार्यक्रम न होने पर वह आटो भी चलाता था.  शनिवार को विंध्याचल दर्शन करने के बाद शाम 5 बजे आया था. इसके बाद वह पूरी रात घर वापस नहीं लौटा. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे कि सुबह पड़ोस के लोगों ने ट्रैक पर अज्ञात शव मिलने की सूचना दी. मृतक के पिता श्रीराम यादव और परिवार के लोग जब घटना स्थल पर पहुंचे तो शव की शिनाख्त कर आक्रोशित हो गए. शव को घटना स्थल से उठाने से पुलिस को मना कर दिया. पिता ने आरोप लगाया कि गोपी शनिवार को विंध्याचल से दर्शन कर आया था. आक्रेस्ट्रा संचालक और उसके सहयोगी लोग बहला फुसलाकर उसे ले गए थे. उसके बेटे की हत्या कर शव को ठिकाने लगाने के लिए रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया है. पुलिस ने मोढ़ बाजार में किराए के भवन में रह रहीं महिला डांसर और आर्केस्ट्रा संचालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. प्रभारी निरीक्षक गगनराज सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. घटना के अंन्य बिंदुओं पर भी जांच की जा रही है.

किराए के मकान में रहती है महिला डांसर

वैवाहिक कार्यक्रम शुरू होते ही आर्केस्ट्रा संचालक छत्तीसगढ़ सहित अन्य प्रांतों से महिला डांसर बुलाकर किराए के मकान में रखते हैं। मोढ़ और भदोही के बीच स्थित नई बस्ती में बड़ी संख्या में महिला डांसर किराए के मकान में रहती हैं। आसपास के लोगों का कहना है कि महिला से कुछ दिन पहले विवाद भी हुआ था।

मकान में भी दिखे खून के छींटे

नई बस्ती स्थित मकान में पुलिस को खून के छींटे भी दिखायी पड़े। आशंका जताई जा रही है कि हो न हो किराए के मकान में ही घटना को अंजाम देकर शव को ट्रैक पर फेंक दिया गया हो। घटना को हादसा को रूप देने के लिए अज्ञात बदमाशों ने इस तरह की योजना बनाई होगी। हालांकि पुलिस की जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।

रात में नर्तकियों के यहां गया था गोपी

परिजनों ने बताया कि गोपी ऑटो चलाने के साथ ही आर्केस्टा में काम करता था। उगईपुर में किराए के कमरे में रहने वाली नर्तकियों के यहां वह अक्सर जाता था। शनिवार रात भी गोपी वहीं गया था। परिजनों ने आरोप लगाया कि नर्तकियों ने ही गोपी की हत्या की है। राज को छिपाने के लिए शव को रेलवे लाइन पर फेंक दिया।

संदिग्ध मौत को लेकर 10 नर्तकियों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी है। प्रभारी निरीक्षक भदोही गगनराज सिंह ने बताया कि नर्तकियों को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर स्पष्ट होगा कि उसकी मौत कैसे हुई। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News