अपराध
जेवर मांगने पर हुआ विवाद, सास-ससुर ने बहू की काटी कलाई
Paliwalwaniसास-ससुर सहित तीन लोगों ने मिलकर बहू के साथ मारपीट की और उसकी कलाई की नस काट दी। ब्लीडिंग होने के चलते बहू को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। महिला के मरणासन्न कथन कराए गए थे। इलाज के दौरान उसकी हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। हनुमानताल पुलिस ने मामले में हत्या का प्रकरण दर्ज करते हुए दो सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है।
हनुमानताल पुलिस के मुताबिक टेढ़ीनीम निवासी हिनाबानो (23) की शादी कुंजड़हाई मस्जिद के पास रहने वाले सादिक के साथ हुई थी। सादिक मजदूरी करता है। शादी के कुछ समय बाद ही सास गुल्लो बाई उर्फ शबाना से घरेलू बातों को लेकर विवाद हाेने लगा। सास-बहू में रोज-रोज की खटपट से सादिक पत्नी हिना को लेकर टेढ़ीनीम में किराए का कमरा ले लिया था। दोनों अपना सामान शिफ्ट कर रहे थे। 29 जुलाई को हिनाबानों छोटी बहन साबरिन बानों के साथ सास-ससुर के घर पहुंची।
साबरिन के मुताबिक हिना बानो ने सास गुल्लोबाई से अपने जेवर मांगे। इसी बात पर उनके बीच पहले कहासुनी और फिर मारपीट हो गई। सास गुल्लो बाई के अलावा ससुर राजू उर्फ शफीक और बड़े ससुर कादिर मारपीट करने लगे। विवाद के दौरान गुल्लो बाई ने चाकू से हिना की कलाई काट दी। कलाई की नस कटने से लहूलुहान हिना को उसकी छोटी बहन हनुमानताल थाने ले गई। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए हिना को विक्टोरिया अस्पताल भिजवाया। हालत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
हिना बानो की कलाई की नस कटने से अधिक ब्लड बह गया था। इसके चलते उसे मेडिकल में ब्लड भी चढ़ाया गया। पर उसकी हालत बिगड़ती चली गई। उसका खून पानी बन जा रहा था। इलाज के दौरान हिना की बुधवार को मौत हो गई। इससे पूर्व हालत खराब होने पर हनुमानताल पुलिस ने मजिस्ट्रेट के सामने उसके कथन दर्ज कराए थे। हिना की मौत के बाद हनुमानताल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया।प्रकरण में सास गुल्लोबाई और ससुर राजू उर्फ शफीक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि कादिर की तलाश जारी है। हिना का शव पीएम के बाद बुधवार को पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द कर दिया। हीना की शादी कुछ समय पहले ही हुई थी। अभी उनके बच्चे नहीं थे। पति सादिक भी मां और पिता के कृत्य से सदमे में है।