अपराध

पोर्नोग्राफी केस में CBI का एक्‍शन : 50 व्हाट्सएप ग्रुप रडार पर : 83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में FIR

Paliwalwani
पोर्नोग्राफी केस में CBI का एक्‍शन : 50 व्हाट्सएप ग्रुप रडार पर :  83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में FIR
पोर्नोग्राफी केस में CBI का एक्‍शन : 50 व्हाट्सएप ग्रुप रडार पर : 83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में FIR

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने बाल यौन शोषण से जुड़े मामले में अलग-अलग शहरों से 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. देश की राजधानी दिल्ली से 3 लोगों की गिरफ्तारी की गई जिन्हें सीबीआई ने राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें 3 दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया गया है. सीबीआई ने जिन 4 लोगों को दिल्ली के अलावा अन्य शहरों से गिरफ्तार किया है उनकी पहचान उड़ीसा के सुरेंद्र कुमार नाइक, नोएडा के निशांत जैन, झांसी के जितेंद्र कुमार और त्रिपति के टी. मोहन कृष्णा के रूप में कई गयी है. 

83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में एफआईआर दर्ज  : सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, बाल यौन शोषण से जुड़े 23 अलग-अलग मामले में करीब 83 लोगों के खिलाफ सीबीआई ने 14 राज्यों में एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद मंगलवार को सीबीआई ने 14 राज्यो में 77 से ज्यादा शहरों में की रेड की थी. जांच के दौरान 50 से ज्यादा व्हाट्सएप ग्रुप सीबीआई टीम के रडार पर थे. साथ ही, जांच के दौरान देश-विदेश में मौजूद ऐसे पांच हजार लोगों के बारे में जानकारी मिली जो सोशल मीडिया पर बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री का प्रसार कर रहे थे.

आरोपी कुछ विदेशी वेबसाइट पर भी : सीबीआई सूत्रों की मानें तो बड़ी संख्या में लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गेजेट्स जब्त किये गए हैं. पता चला है कि बाल यौन शोषण से जुड़ी सामग्री को ये सभी आरोपी कुछ विदेशी वेबसाइट पर भी अपलोड करते थे, जिसके बदले इन्हें मोटी रकम भी आया करती थी.

देशभर से हिरासत में 2 दर्जन लोग :  सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, रेड के दौरान देशभर से करीब दो दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया. जिनमें से 7 लोगों की गिरफ्तरी कर ली गयी है. दिल्ली से गिरफ्तार किए गए तीन लोगों की पहचान पुरुषोत्तम झा, रमन गौतम और सत्येंद्र मित्तल के रूप में की गई है जिन्हें 3 दिन की रिमांड पर भेजा गया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News