Friday, 11 July 2025

अपराध

देवर ने भाभी से कहा...घर चलो...भैया से ज्यादा ख्याल रखूंगा

paliwalwani.com
देवर ने भाभी से कहा...घर चलो...भैया से ज्यादा ख्याल रखूंगा
देवर ने भाभी से कहा...घर चलो...भैया से ज्यादा ख्याल रखूंगा

ग्वालियर. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर में एक देवर ने अपनी सगी भाभी पर नीयत खराब कर दी. देवर, भाभी की विदा कराने उसके मायके आया था. इसी दौरान वह भाभी के कमरे में पहुंचा और हाथ पकड़कर कहा कि वह घर चलो भैया से ज्यादा आपका ख्याल रखूंगा. घटना तेजेन्द्र नाथ की गली दाल बाजार की है. महिला ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की है। पुलिस ने भाभी की शिकायत पर उसके देवर के खिलाफ एफआईआर FIR दर्ज कर ली हैं. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हैं. ग्वालियर शहर के दाल बाजार में तेजेन्द्रनाथ की गली निवासी 26 वर्षीय महिला एक की शादी पड़ाव स्थित लक्ष्मणपुरा में हुई है. दो दिन पहले महिला का पति से विवाद हो गया था. जिस पर वह नाराज होकर अपने मायके चली आई. सोमवार को महिला का देवर उसे वापस लेने के लिए पहुंचा और उसे घर चलने के लिए कहा तो महिला का कहना था कि पति के आने पर ही वह घर वापस लौटेगी. इस पर देवर ने भाभी से कहा कि उसकी बात मानोगी तो उसे कोई नहीं पीटेगा और वह अच्छी तरह से रह पाएगी. इसके बाद देवर ने भाभी के कमरे में घुसकर उसका हाथ पकड़कर गलत हरकत करने लगा. जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने कहा कि उसकी बात मानकर घर चलों वह भैया से ज्यादा उसका ख्याल रखेगा. इस दौरान जोर-जबरदस्ती में महिला के कपड़े तक फट गए. महिला ने शोर मचाया तो आरोपी भाग निकला. मामले का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर लिया है.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News