अपराध

5 रुपये के लिए दुकानदार के दोनों हाथ तोड़ दिए : बाप-बेटा गिरफ्तार

Paliwalwani
5 रुपये के लिए दुकानदार के दोनों हाथ तोड़ दिए : बाप-बेटा गिरफ्तार
5 रुपये के लिए दुकानदार के दोनों हाथ तोड़ दिए : बाप-बेटा गिरफ्तार

दिल्ली : उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में मात्र पांच रुपये के लिए दबंग पिता-पुत्र ने पान की दुकान चलाने वाले एक युवक के दोनों हाथ तोड़ दिए. आरोपियों ने लात, घूंसे और डंडे से पीड़ित को जब तक मारा तब तक वह बेहोश नहीं हो गया. डंडे लगने से युवक के सिर में भी गंभीर चोट लगी. राहगीरों ने किसी तरह पीड़ित को आरोपियों को छुड़ाया. बाद में मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित शिव कुमार यादव को जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने हमला करने आरोपी पिता राजेश और उसके बेटे हेमंत को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक शिव कुमार परिवार के साथ गली नंबर-10 पहला पुश्ता सोनिया विहार इलाके में रहता है. इसके परिवार में पिता पुरुषोत्तम कुमार यादव, मां व दो भाई हैं. शिव कुमार यादव डीयू पत्राचार से बीए फाइनल ईयर का छात्र है. पहले वह एक निजी बैंक के क्रेडिट कार्ड डिवीजन में काम करता था. लॉक डाउन के बाद उसकी नौकरी छुट गई थी. परिवार का हाथ बंटाने के लिए तीन माह पूर्व शिव कुमार ने तीसरे पुश्ते पर पान की दुकान खोली थी. इस बीच उसकी दुकान के सामने प्रॉपर्टी का कारोबार करने वाला राजेश वहां पहुंचा. उसने शिव कुमार से पांच रुपये का तम्बाकू खरीदा. बिना पैसे दिए ही आरोपी वहां से जाने लगा. शिव ने पैसों के लिए टोका तो आरोपी एकदम भड़क गया. यह कहकर वह शिव को पीटने लगा. इस दौरान आरोपी राजेश का बेटा हेमंत भी वहां आ गया. दोनों ने शिव को जमीन पर गिराकर उस पर लात, घूंसों और डंडे बरसा दिया. उसका सिर फटने के अलावा उसके दोनों हाथ टूट गए. आरोपियों का गुस्सा इसके बाद भी शांत नहीं हुआ. पिटाई से शिव कुमार बेहोश हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शिव को अस्पताल पहुंचाया. पीड़ित शिव ने बताया कि पिता-पुत्र दोनों दबंग है, आए दिन वह किसी ने किसी को पीटते रहते हैं, उसे आरोपियों के बारे में पता नहीं था. वह गलती से उनसे पांच रुपये मांग बैठा. 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News