अपराध
चाची ही निकली दो साल की बच्ची की हत्यारिन
Paliwalwaniजबलपुर :
-
मध्यप्रदेश के जबलपुर में दो साल की बच्ची की संदेहास्पद मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मासूम को और किसी ने नहीं बल्कि उसी की चाची ने मौत के घाट उतारा था। बच्ची के रोने से नाराज़ होकर आरोपी महिला ने मासूम का मुंह और नाक दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद शव को घर में ही सोफे के नीचे छिपा कर रख दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि जबलपुर के संजय गांधी वार्ड में रहने वाले शकील भाई की दो साल की बच्ची अलीजा उन्हीं के घर में सोफा के नीचे मृत हालत में मिली थी। परिजनों ने बच्ची की गुमशुदगी की थाने में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। जब इस पूरे में पुलिस ने जांच शुरू की तो शक घर के परिजनों पर ही हुआ, जिसका बाद कड़ाई से पूछताछ में बच्ची की चाची ने पूरा सच उगल दिया।
आरोपी महिला अफसाना ने पुलिस को बताया कि वो बच्ची के रोने के वजह से परेशान हो गई थी, और गुस्से में उसने उसका नाक और मुंह दोनों दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस की जांच के दौरान बच्ची के माथे पर खून के निशान मिले थे, जिससे हत्या की आशंका भी जताई गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार का आगे की कार्रवाई में जुट गई है।