अपराध
लड़की से था अफेयर, भाइयों ने पीट-पीटकर मार डाला
paliwalwaniभितरवार. सर्वा गांव में शिवपुरी के सीहोर थाना क्षेत्र के बरौआ गांव में रहने वाले 25 वर्षीय गवेंद्र बघेल की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. गवेंद्र दो दिन पहले भितरवार निवासी बहन के घर आया था. यहां रविवार रात पास में ही रहने वाले बघेल परिवार के यहां प्रेमिका से मिलने घर में घुसा, जहां प्रेमिका के स्वजन ने पकड़कर लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा.
युवक के मरणासन्न हालत में गांव में पड़े होने की सूचना पर पहुंची, पुलिस ने देर रात ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जेएएच अस्पताल में इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई. भितरवार थाना प्रभारी अतुल सिंह सोलंकी ने बताया कि युवक के साथ मारपीट करने वाले रतन सिंह, राजेंद्र सिंह और नरोत्तम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसमें से रतन सिंह और उसके भाई राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.
रविवार रात को गवेन्द्र सिंह गंभीर हालत में उसी के घर के बाहर पड़ा मिला था. हत्यारोपित पड़ोस में रहने वाले हैं. उनकी बहन से गवेंद्र का अफयेर चल रहा था. मृतक के भाई जयेंद्र पाल का कहना है कि बघेल परिवार के लोगों ने उसे पीटा. रविवार रात उसे रास्ते में घेरकर पकड़ा और पीटते हुए घर के अंदर ले गए. वहां डंडे, लाल-घूसों से बेरहमी से पीटा. वह पिटते-पिटते बेहोश हो गया. उसे घर के बाहर सड़क पर फेंक दिया. बताया जाता है कि युवती के भाइयों ने उसे घेरकर इतना पीटा कि पैर से लेकर पसलियां तक टूट गईं. गवेंद्र के मोबाइल नंबर से ही डायल 100 को सूचना दी गई थी.