अपराध
प्रेम प्रसंग में युवक पर एसिड अटैक : चेहरा और छाती बुरी तरह से झुलसे
sunil paliwal-Anil paliwalछिंदवाड़ा : मध्य प्रदेश में छिंदवाड़ा के झिरपानी में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक पर पांच लोगों ने मिलकर एसिड अटैक कर दिया. पीड़ित युवक को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस एसिड अटैक करने वाले पांचों बदमाशों की तलाश में जुट गई है. टीआई अमित कोरी के मुताबिक घटना शनिवार की है. लावाघोगरी के पानी झिरपानी में रहने वाला युवक लोकेश अपने पास के गांव चूड़ा बोह गया हुआ था. पंचायत भवन के पास अचानक गांव के ही कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और एसिड से हमला कर दिया.
चेहरा और छाती बुरी तरह से झुलसे
एसिड अटैक से युवक की छाती और चेहरा बुरी तरह से झुलस गया. उसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा से नागपुर रेफर किया गया है. डॉक्टर ने एसिड अटैक की पुष्टि कर दी है. लोकेश ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि रितिक और अन्य युवकों ने उसके साथ विवाद किया था और उसके बाद एसिड फेंक कर जला दिया. पुलिस ने बयान के आधार पर रितिक सहित अन्य आरोपियों को राउंडअप कर लिया है. बताया जा रहा है कि कुल 5 लोगों ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया.
असल वजह अभी तक पुलिस के सामने नहीं आ पाई
एसिड अटैक किस कारण किया गया, इसकी असल वजह अभी तक पुलिस के सामने नहीं आ पाई है. हालांकि घायल युवक के पारिवारिक सूत्रों ने प्रेम प्रसंग की चर्चा की है. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.