चित्तौड़गढ़
चूलिया फॉल में घूमने गए दंपती, रहस्यमयी तरीके से पत्नी हुई गायब, पुलिस के लिए बनी पहेली!!
Paliwalwaniचित्तौड़गढ़। जिले के रावतभाटा क्षेत्र के चूलिया फॉल में घूमने गए दंपती में से रहस्यमयी तरीके से पत्नी गायब हो गई। महिला के पीहर पक्ष, पति और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को काफी ढूंढ़ने की कोशिश की, लेकिन महिला कहीं भी नहीं मिली जबकि महिला के चप्पल, ओढ़नी और पर्स वहीं चूलिया फॉल के पास में रखे हुए थे। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के इलाके में कोमल की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। अंधेरा होने पर पुलिस ने तलाश रोक दी। 24 घंटे बीतने के बाद पुलिस ने कोमल के पिता अर्जुन सिंह से रिपोर्ट ली।
चित्तौड़गढ़ के रिठौला निवासी गोविंद सिंह परिहार ने बताया कि उसकी पत्नी कोमल कंवर ने परसों उसे फोन करके कहा कि घूमने जाना है। जिस पर दोनों शुक्रवार सुबह घूमने निकले थे। पहले दोनों तलेश्वर महादेव घूमने गए। फिर कोमल ने रावतभाटा जाने की जिद्द की। उस पर उसे रावतभाटा के चारभुजा मंदिर लेकर गए। वहां दर्शन करने के बाद वापस चित्तौड़गढ़ अपने गांव लौट रहे थे कि कोमल ने चूलिया फॉल पर जाने की बात कही। बार-बार मना करने पर भी कोमल नहीं मानी। तो दोनों चूलिया फॉल की तरफ चले गए।
गोविंद ने बताया कि चूलिया फॉल पर कोमल को चक्कर आने लगे और उसने गोविंद को पानी लाने को कहा। गोविंद ने कोमल को बाइक तक चलने के लिए कहा, तो कोमल ने कहा कि उसे चक्कर बहुत ज्यादा आ रहे है। वह चल नहीं पाएगी। इस पर गोविंद खुद उसके लिए पानी लेने चला गया और कोमल को एक किनारे बैठने के लिए कहा। जब 10 मिनट बाद वह आया तो मौके पर कोमल नहीं थी। गोविंद ने आसपास कोमल की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली। इसके बाद उसने घबराकर अपने और कोमल के परिजनों को खबर दी। इसके बाद सभी रावतभाटा पहुंच गए।
गोविंद और कोमल की शादी चार महीने पहले अप्रैल महीने में हुई थी। कोमल मूलतः भीलवाड़ा की रहने वाली है। उसके पीहर पक्ष वाले भीलवाड़ा से रावतभाटा आए। कोमल अपने पति के साथ घूमना चाहती थी। लेकिन फिल्मी स्टाइल में गायब हुई कोमल के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चला। पुलिस के लिए भी यह पहली बन कर रह गया कि कोमल कहां गई।