चित्तौड़गढ़
बिजली दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आंजना के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया जंगी प्रद
Madhusudan paliwalनिम्बाहेड़ा (राज.) निजी सचिव एवं मिडिया प्रमुख रजनीश गोठवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि राज्य की भाजपा.सरकार व्दारा बिजली दरों मेें की गई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी निम्बाहेड़ा व्दारा जंगी प्रदर्शन कर धरना दिया और राज्य की मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
राज्य की भाजपा.सरकार व्दारा बिजली दरों में एक बार फिर से भारी बढ़ोतरी कर दी गई है जिससे समाज के प्रत्येक वर्ग पर आर्थिक भार पड़ा है इसी के विरोध स्वरुप निम्बाहेड़ा पेच परिसर स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन कर सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं,पदाधिकारियों,किसानों और आमजन ने उपखण्ड कार्यालय के सामने धरना दिया।
34 प्रतिशत की वृध्दि करके पहले से ही परेशान हाल किसानों और आमजन पर दोहरी मार
बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी के विरोध में दिये गये धरने को संबोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना ने कहा कि राज्य की भाजपा.सरकार ने सत्ता में आने के साथ ही प्रदेश की जनता विशेषकर किसानों से वादा किया था कि अगले पांच वर्षो में बिजली की दरें नहीं बढ़ाई जाएंगी परन्तु सरकार ने दो वर्षों में बिजली दरों में लगभग 34 प्रतिशत की वृध्दि करके पहले से ही परेशान हाल किसानों और आमजन पर दोहरी मार की है। आंजना ने कहा कि राज्य सरकार को इन बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेना ही होगा और किसानों और आमजन के साथ किये जा रहे अत्याचारों को बंद करना होगा अन्यथा प्रदेश की जनता आने वाले समय में उन्हें करारा जवाब देगी।
राज्य सरकार व्दारा बिजली दरों मेें की गई अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी निम्बाहेड़ा व्दारा आयोजित उक्त धरना प्रदर्शन को जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रभारी करणमल दाणी,जिला कांग्रेस महासचिव एवं प्रभारी शान्तिलाल धोबी,जिला कांग्रेस महामंत्रंी गोपाल आंजना,प्रभारी अशोक शर्मा एवं विमल जैन नगर,कांग्रेस अध्यक्ष परसराम कृपलानी,जिला कांग्रेस महामंत्री शबाना खान, ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष बोतलाल धाकड़,वि.स.क्षैत्र युवक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रकाश सोनी, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्षा अशोका देवी कुमावत, ब्लॉक कांग्रेस प्रवक्ता प्रबोधचन्द्र शर्मा,बार एसोसिएशन अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह सोलंकी,नगर महिला कांग्रेस अध्यक्षा पुष्पा वच्छानी, छगनलाल कोटवाल,रणजीतसिंह सोलंकी,मोहनलाल शर्मा एवं प्रभुलाल डांगी ने भी संबोधित करते हुए एक स्वर में राज्य की भाजपा.सरकार व्दारा किसानों और आमजन पर किये जा रहे आर्थिक अत्याचारों का पुरजोर विरोध किया और बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने की मांग की। उक्त कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरधारीलाल खटीक ने किया।कांग्रेस जनों ने निम्बाहेड़ा नगर के मुख्य मार्गों से विरोध प्रदर्शन करते हुए उपखण्ड कार्यालय के सामने दिये गये धरने के उपरान्त प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी निम्बाहेड़ा को राज्य की मुख्यमंत्री के नाम राज्य की भाजपा.सरकार व्दारा बढ़ाई गई बिजली दरों को वापस लेने के आशय का ज्ञापन सौंपा।
17 प्रतिशत की वृध्दि कर हर श्रेणी के उपभोक्ताओं पर भार डाला
कांग्रेस जनों ने ज्ञापन में लिखा कि राज्य सरकार व्दारा वर्ष 2015 के फरवरी माह में विद्युत दरों में 17 प्रतिशत की वृध्दि कर हर श्रेणी के उपभोक्ताओं पर भार डाला गया था और अब पुनःविद्युत दरों में औसतन 9.6 प्रतिशत की वृध्दि कर बढ़ती मंहगाई के इस दौर में आम जनता की कमर तोड़ने का काम पुनः सरकार व्दारा किया गया है। दो वर्षों में विद्युत दरों में सभी क्षैत्र के उपभोक्ताओं पर लगभग 34 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई है जिसने गरीब व मध्यमवर्गीय परिवारों के बजट को पूरी तरह बिगाड़ कर रख दिया है। ज्ञापन में लिखा कि राज्य की भाजपा.सरकार ने विद्युत चोरी,छीजत व प्रशासनिक अपव्यय को रोकने के स्थान पर पुनः विद्युत दरों को बढ़ाकर जन विरोधी कदम उठाया है जबकि सरकार व्दारा उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार निर्बाध एवं समुचित विद्युत आपूर्ति भी नहीं की जा रही है और सरकार ने पहले से ही जनता पर अनेक कर,उपकर व सेस लगाकर मंहगाई को पहले से ही बढ़ा रखा है अतः हम सभी कांग्रेस जन इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करते हैं कि बढ़ी हुई विद्युत दरों को वापस लेने के साथ ही निर्बाध एवं समुचित विद्युत आपूर्ति को सुनिश्चित कर जनता को आये दिन होने वाली बिजली कटौती से राहत प्रदान करें।
बिजली दरों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के विरोध में प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष आंजना के नेतृत्व में कांग्रेस ने किया जंगी प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा
मधुसूधन पालीवाल