चित्तौड़गढ़

हितकर सेवा संस्थान का सफल आयोजन रक्तदान शिविर

मधुसुदन पालीवाल
हितकर सेवा संस्थान का सफल आयोजन रक्तदान शिविर
हितकर सेवा संस्थान का सफल आयोजन रक्तदान शिविर

चित्तौड़गढ़। हितकर सेवा संस्थान, शाहबाद (एक कदम...सेवा पथ पर...) ने मदर्स डे पर रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया। शिविर चित्तौड़गढ़ जिले के सावा ग्राम पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर संपन्न हुआ। हितकर सेवा संस्थान के सचिव श्री मुकेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मदर्स डे पर मातृशक्ति रेश्मी प्रजापति ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर हितकर सेवा संस्थान की विधिक सलाहकार सुश्री सुलक्षणा सांचौरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि शिविर में कुल 41 यूनिट रक्तदान कर सभी सदस्यों ने मानव सेवा का अनुपम परिचय दिया है। यह हितकर सेवा संस्थान का पंचम रक्तदान शिविर था। इस अवसर पर सर्वश्री डॉ. धर्मेंद्र कराड़िया, मदन त्रिपाठी, रमेश सुथार, हितकर सेवा संस्थान अध्यक्ष मधुसूदन पालीवाल, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल पालीवाल, मिडिया प्रभारी मुकेश पुरोहित, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण लौहार, अखिलेश प्रजापति, लक्ष्मी नारायण प्रजापत, पंकज पालीवाल, शेखर कुमावत, राजेंद्र चारण, शैलेश अहीर, अजय पालीवाल, भगतराम सुथार, महेश पालीवाल, शत्रुघ्न चारण, मयूर पालीवाल, मयंक पालीवाल, मुकेश खटीक, औंकार सुथार, राजमल प्रजापत, नंदकिशोर सोनी, कमलेश सोनी, प्रह्लाद सिंह, भरत नायक, सुनील जी, सुरेश धोबी, राजकुमार जी ,नारायण सिंह चौहान, जयेश गूर्जर, विजय सिंह प्रजापत, प्रकाश खटीक, औंकारलाल सेन, विनोद प्रजापत सहित अनेक हितकर सेवा संस्थान के सभी सदस्यों ने सक्रिय रूप से मानव सेवा कर आयोजन को सफल बनाया।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-मधुसुदन पालीवाल

09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड...
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News