छत्तीसगढ़

नौकरानी ने मालकिन का अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल..सहेली के साथ मिलकर घर में की लूट

Pushplata
नौकरानी ने मालकिन का अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल..सहेली के साथ मिलकर घर में की लूट
नौकरानी ने मालकिन का अश्लील वीडियो बना कर किया ब्लैकमेल..सहेली के साथ मिलकर घर में की लूट

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में घर में काम करने वाली बाई ने फिल्मी अंदाज में अपने साथियों के साथ महिला को बंधक बनाकर नकदी समेत लाखों रूपये के सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गई। कुछ घंटे बाद ही चक्रधर नगर पुलिस एवं साइबर सेल की टीम ने आरोपियों को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार करके पूछताछ कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के पहाड़ मंदिर के पास स्थित सुर्या विहार कालोनी में उसी घर में काम करने वाली महिला अपने अन्य साथियों के साथ चेहरा ढककर मकान में दाखिल हुई और 

क्रेशर का काम करने वाले दिनेश कुमार पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और रायगढ़ के सुर्या विहार कालोनी में अपनी पत्नी के साथ रहते हैं। दिनेश के दो बेटे हैं और दोनों बैंगलोर में रहकर पढाई कर रहे हैं। दिनेश कुमार की पत्नी शालिनी अग्रवाल घर में अकेली थी इसी दौरान आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इस घटना को अंजाम देने वाली महिला दिनेश कुमार के घर में काम में लगी थी। इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई  रायगढ़ की चक्रधर पुलिस ने जांच तेज की और फिर साइबर सेल की मदद से तीनों लड़कियों को रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों के पास से 50 हजार रुपए कैश और 5 लाख के सोने-चांदी के जेवरात समेत 8 लाख का सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक नेहा शर्मा, राखी चौहान और ममता महंत ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।

मालकिन वॉशरूम से निकली तो वीडियो बना लिया

SP ने बताया कि महिला जब वॉशरूम से निकली, तब आरोपी लड़की ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो बना लिया था। महिला को धमकाते हुए कहा कि अगर इस घटना का जिक्र कहीं किया तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा।

इस तरह रची लूट साजिश

आरोपी नेहा शर्मा ने पुलिस को बताया कि 3 दिन शालिनी अग्रवाल के घर काम करने के दौरान उसे उनके अकेले होने और घर में जेवरात की जानकारी मिल गई थी। उसने ही मोहल्ले की राखी चौहान और ममता महंत के साथ इस लूट की प्लानिंग की थी। लूट के बाद लॉज में रुककर अगली ट्रेन से ओडिशा भागने का इरादा था, इससे पहले ही वे पुलिस के हाथ आ गईं।

इन लड़कियों ने दिया वारदात को अंजाम

1. नेहा शर्मा पति जितेन्द्र शर्मा (24 साल) निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल

2. राखी चौहान पिता जगन्नाथ चौहान (20 साल) निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल

3. ममता महंत पिता अगर दास उम्र (20 साल) निवासी सोनूमुड़ा थाना जूटमिल

 

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News