Wednesday, 30 July 2025

बॉलीवुड

BIGBOSS: सौरव गांगुली 125 करोड़ लेकर बिग बॉस बांग्ला में निभाएंगे अमिताभ बच्चन वाली भूमिका, ख़त्म हुई 'दादागिरी'

PALIWALWANI
BIGBOSS: सौरव गांगुली 125 करोड़ लेकर बिग बॉस बांग्ला में निभाएंगे अमिताभ बच्चन वाली भूमिका, ख़त्म हुई 'दादागिरी'
BIGBOSS: सौरव गांगुली 125 करोड़ लेकर बिग बॉस बांग्ला में निभाएंगे अमिताभ बच्चन वाली भूमिका, ख़त्म हुई 'दादागिरी'

Sourav Ganguly Star Jalsha Deal: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सौरव गांगुली जल्दी ही नई भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने स्टार जलशा के साथ चार साल के लिए एक करार किया है। वह इस चैनल परवाली भूमिका निभाते हुएबांग्ला होस्ट करेंगे। इससे पहले पूर्व कप्तान जी बांग्ला पर फेमस शो ‘दादागिरी’ नाम से एक शो कर होस्ट कर रहे थे। सौरव गांगुली ने न्यूज18 बांग्ला के साथ एक इंटरव्यू में खुद इसकी जानकारी दी है।

पूर्व क्रिकेट कप्तान ने जाहिर की खुशी

पूर्व भारतीयकप्तान ने अपनी नई भूमिका को लेकर खुशी जाहिर की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं स्टार जलसा के साथ नया अध्याय शुरू करने जा रहा हूं। उन्होंने आगे बताया कि इस चैनल के लिए नॉन फिक्शन शोज के लिए मैं काफी खुश हूं।

कब से शुरू होगा बिग बॉस बांग्ला?

मालूम हो कि बिग बॉस बांग्ला की शुरुआत अगले साल जुलाई में हो सकती है। इस शो पर सौरव गांगुली नॉन फिक्शन शो के जरिए स्टोरीटेलिंग करते नजर आएंगे।

सौरव गांगुली ने क्या कहा?

मैं स्टार जलशा के साथ जुड़कर काफी खुश हूं। हम एक साथ मिलकर नए चैप्टर की शुरुआत करने जा रहे हैं। हमारा फोकस नॉन फिक्शन शोज पर रहेगा। मैं क्रिकेट के अलावा भी लोगों से अन्य माध्यमों से जुड़ने में विश्वास करता हूं।- सौरव गांगुली,पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News