बॉलीवुड

भाभी जी घर पर है TV Serial : शादी के 19 साल बाद अंगूरी भाभी का टूटा घर,पति पीयूष पुरे से लिया तलाक

Pushplata
भाभी जी घर पर है TV Serial : शादी के 19 साल बाद अंगूरी भाभी का टूटा घर,पति पीयूष पुरे से लिया तलाक
भाभी जी घर पर है TV Serial : शादी के 19 साल बाद अंगूरी भाभी का टूटा घर,पति पीयूष पुरे से लिया तलाक

भाभी जी घर पर है मैं दिखने वाले अंगूरी भाभी अपने हंसते खिलखिलाते और भोले चेहरे से सबका दिल जीत लेती है. पर्दे पर हंसने वाली अंगूरी भाभी के रियल लाइफ में तूफान आ गया है. आपको बता दें कि अंगूरी भाभी का घर टूट गया है और शादी के बाद 19 साल के बाद उनके पति से उनका तलाक हो गया है. एक्ट्रेस के पति पीयूष पुरे के साथ उन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर लिया है और हाल ही में उन्होंने इस बात को कंफर्म किया. आपको बता दें कि शुभांगी अत्रे और पीयूष पूरे पिछले 1 साल से अलग रह रहे थे और कपिल की एक बेटी भी है जिसकी उम्र 18 साल है.

दोनों का रिश्ता भले ही टूट गया है लेकिन दोनों अपनी बेटी का को पेरेंटिंग कर रहे हैं. शुभांगी अत्रे ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हम 1 साल से दूर रह रहे हैं और हम दोनों ने शादी बचाने की कोशिश की लेकिन हमारी शादी नहीं बच पाई.

उन्होंने कहा कि आप से सामान विश्वास और दोस्ती के साथ हम तलाक ले रहे हैं. शुभांगी अत्रे ने कहा कि हमारी शादी में बहुत सारी परेशानियां थी जिसे हम दोनों हैंडल नहीं कर पा रहे थे हमें एहसास हुआ कि हम अपने मतभेदों को हल नहीं कर सकते हैं इसलिए हमने तलाक लेने के बारे में सोचा.

हम दोनों ने एक दूसरे को स्पेस देने और अपने पर्सनल लाइफ और करियर पर ध्यान देने का फैसला लिया या अभी भी मुश्किल है मेरा परिवार मेरी पहली प्रवृत्ति है और हम दोनों चाहते हैं कि हमारा परिवार एक रहे लेकिन कुछ नुकसान की मरम्मत नहीं हो सकती है. अंगूरी भाभी अपने इतने साल की शादी टूटने से बेहद दुखी हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने पोस्ट किया तो उनका दुख साफ झलक रहा था.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News