बिजनोल

बिजनोल परिक्रमा : प्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी के दरबार में 18 फरवरी 2021 को वार्षिक रात्री जागरण

Nanalal Joshi-Amit Paliwal
बिजनोल परिक्रमा : प्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी के दरबार में 18 फरवरी 2021 को वार्षिक रात्री जागरण
बिजनोल परिक्रमा : प्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी के दरबार में 18 फरवरी 2021 को वार्षिक रात्री जागरण

बिजनोल। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल के वरिष्ठ समाजसेवी श्री नानालाल जोशी (भोपाजी), युवा समाजसेवी श्री अमित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि प्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी के दरबार में माघ सुदी सातम 18 फरवरी 2021 गुरूवार को भव्य वार्षिक रात्री जागरण का आयोजन होगा साथ ही प्रसिद्व मंदिर श्री मामादेव जी का विशेष श्रृंगार के साथ पूजा-अर्चना कर आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया जाएगा। भजन गायकों की ओर से सुंदर-सुंदर भजनो की शानदार प्रस्तुति दी जाएगी। महाप्रसादी का भोग श्री मामादेव जी के दरबार में लगाया जाएगा। तद्पश्चात ग्रामवासी एवं अतिथि मेहमान महाप्रसादी ग्रहण करेगे। इस दौरान इंदौर, उज्जैन, भोपाल, उदयपुर सहित कई गांवों से भी मेहमान आने की संभावना है। सभी को निर्देश भी दिए गए है कि कोरोना-19 के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Nanalal Joshi-Amit Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406   

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News