भोपाल

कोरोना टीकाकरण के लिये 17 को विशेष महाअभियान : कोरोना का खतरा टला नहीं : मुख्यमंत्री ने सभी से सहयोग का किया आग्रह

Ayush Paliwal
कोरोना टीकाकरण के लिये 17 को विशेष महाअभियान : कोरोना का खतरा टला नहीं : मुख्यमंत्री ने सभी से सहयोग का किया आग्रह
कोरोना टीकाकरण के लिये 17 को विशेष महाअभियान : कोरोना का खतरा टला नहीं : मुख्यमंत्री ने सभी से सहयोग का किया आग्रह

भोपाल. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में नागरिकों को कोरोना महामारी से बचाने के लिये टीकाकरण का अभियान जारी है. इस अभियान को और अधिक गति प्रदान करने के लिये 17 सितंबर 2021 को विशेष महाअभियान आयोजित किया जायेगा. इस अभियान के अंतर्गत पूरे प्रदेश में इस एक दिन में 30 लाख टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है. सभी जिलों को लक्ष्य आवंटित कर दिये गये है. पूरे प्रदेश में आगामी 26 सितंबर 2021 तक सभी पात्र नागरिकों को कोरोना का पहला टीका एवं दिसंबर माह के अंत तक दूसरा टीका लगाने का लक्ष्य है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सभी से आग्रह किया है कि इस विशेष अभियान को उत्सव का रूप देवें एवं जन-आंदोलन के रूप में सभी पात्र नागरिकों का टीकाकरण करवायें.

  • सभी जिलों के लिये लक्ष्य आवंटित- पूरे प्रदेश में लगेंगे एक दिन में 30 लाख टीके

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल रूप से प्रदेश की ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर तक की क्राईसेस मैनेजमेंट कमेटी के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे. इस वीडियों कांफ्रेसिंग में भोपाल से लोक निर्माण मंत्री श्री गोपाल भार्गव, गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैस तथा अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य श्री मोहमद सुलेमान शामिल थे. इंदौर से इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में एनआईसी कक्ष से सांसद श्री शंकर लालवानी, विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, पूर्व विधायक श्री राजेश सोनकर, श्री गौरव रणदिवे, कलेक्टर श्री मनीष सिंह, इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष श्री मधु वर्मा सहित जिला स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी के अन्य सदस्यों ने भाग लिया.

  • कोरोना की तीसरी लहर की आशंका 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका है. इसको देखते हुये सावधान एवं सतर्क रहने की जरूरत है. कोरोना का खतरा टला नहीं है. सजग एवं सचेत रहे तो तीसरी लहर को रोकने में मदद मिलेगी. कोरोना से बचाव के लिये टीकाकरण ही एक मात्र उपाय है. अगर सभी मिलकर ठान लेंगे तो सभी का टीकाकरण हो जायेगा और कोरोना की तीसरी लहर नहीं आयेगी. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम करें जिससे कि संक्रमण का खतरा नहीं रहे. मास्क के उपयोग के लिये लोगों को सचेत करना जरूरी है. कोरोना से बचाव के लिये प्रोटोकॉल का पालन भी किया जाये. कोरोना की तीसरी लहर को राकेने के लिये दोनों डोज जरूरी है. पहला डोज के साथ में दूसरा डोज लगाने पर भी लगातार विशेष ध्यान दिया जाये. शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिये ग्राम पंचायतवार कार्ययोजना बनाई जाये. जिन्हें टीका नहीं लगा है उन्हें चिन्हांकित कर टीके लगवाये जाये. उन्होंने कहा कि 26 सितंबर तक सभी पात्र लोगों को प्रथम डोज लगाकर उनके जीवन को सुरक्षा चक्र प्रदान करें दिसंबर अंत तक दूसरा डोज लग जाये. जिन जिलों में प्रथम डोज कम लगे है वहां विशेष ध्यान दिया जाये. टीकाकरण के लिये पूरी ताकत से जुट जाये. सभी के समन्वित प्रयास  रहते है तो लक्ष्य आसानी से प्राप्त हो जाते है. जिला स्तर पर रणनीति बनाकर जनसहयोग से लक्ष्य पूर्ण किया जाये. टीकाकरण महाअभियान को उत्सव एवं जन आंदोलन का रूप दिया जाये. समयावधि होने पर दूसरा डोज भी सभी को लग जाये यह सुनिश्चित किया जाये.

  • डेंगू के उपचार के लिये दस-दस बिस्तरों के विशेष वार्डों की व्यवस्था रखें

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि कोरोना की सैपलिंग पर भी लगातार विशेष ध्यान दें। बुखार पीड़ितों की सैपलिंग हो. वर्तमान में डेंगू का संक्रमण भी दिखाई दे रहा है, सभी जिला अस्पतालों में डेंगू के उपचार के लिये दस-दस बिस्तरों के विशेष वार्डों की व्यवस्था रखें. निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार उनका उपचार करें. सभी चिन्हित प्रायवेट अस्पतालों में आयुषमान कार्ड धारियों का डेंगू का निःशुल्क उपचार किया जाये. डेंगू से बचाव के लिये फागिंग तथा आवश्यक दवाईयों के छिड़काओं तथा लार्वा नियंत्रण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश भी उन्होंने दिये. उन्होंने जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे स्वच्छता तथा लार्वा नियंत्रण और जल जमाव को हटाने के लिये लोगों को जागरूक करें.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News