भोपाल

भोपाल में बारिश का कहर, बड़े तालाब में क्रूज डूबा :18 घंटे से बिजली गुल, समस्त शासकीय, अशासकीय स्कुल कल बंद रहेंगे

Paliwalwani
भोपाल में बारिश का कहर, बड़े तालाब में क्रूज डूबा :18 घंटे से बिजली गुल, समस्त शासकीय, अशासकीय स्कुल कल बंद रहेंगे
भोपाल में बारिश का कहर, बड़े तालाब में क्रूज डूबा :18 घंटे से बिजली गुल, समस्त शासकीय, अशासकीय स्कुल कल बंद रहेंगे

भोपाल : राजधानी भोपाल और उसके आसपास के जिलों में हो रही झमाझम बारिश के कारण जनजीवन बेपटरी हो गया है. पिछले 48 घंटे से तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा. नतीजतन भोपाल के कई मोहल्ले टापू बन गए हैं. कई कॉलोनियों में पानी घुस गया है. तेज बारिश के साथ हवा चलने से कई इलाकों में बड़े-बड़े पेड़ बिजली के तारों पर गिर गए जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई है.

शहर के ज्यादातर हिस्सों में पिछले 18 घंटे से बिजली गुल है. तेज बारिश और हवा की वजह से बड़े तालाब में समंदर जैसी लहरें उठ रही हैं. सैलानियों को बोटिंग कराने वाला क्रूज़ तालाब में डूब गया है. बोट क्लब की सड़कों पर पानी भर गया है. भोपाल में बीते चौबीस घंटे में पांच इंच से ज़्यादा बारिश हो चुकी है.

24 घंटे में हुई 6 इंच से ज़्यादा बारिश : भोपाल ही नहीं बल्कि रायसेन-विदिशा में भी बाढ़ जैसे हालात हैं. रायसेन में पॉवर हाउस पानी में डूब गया है जिससे 24 घंटे में हुई 6 इंच से ज़्यादा बारिश : बिजली गुल हो गई. बीते 24 घंटे में हुई 6 इंच से ज़्यादा बारिश होने से चारो तरफ पानी ही पानी भरा हुआ है. रायसेन शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लिए बिजली सप्लाई करने वाले पॉवर स्टेशन के जलमग्न होने से बिजली सप्लाई ठप पड़ी है. रायसेन-सागर का सड़क संपर्क टूट गया है. भोपाल- बैरसिया का संपर्क टूट गया है. 

स्कुल कल बंद रहेंगे : भोपाल जिले में लगातार हो रही अतिवृष्टि को देखते हुए जिले में संचालित समस्त शासकीय,अशासकीय, नवोदय सीबीएसई से संबंधित समस्त प्राथमिक, माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेंडरी विद्यालय मंगलवार (23 अगस्त) को भी बंद रहेंगे.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News