भोपाल

नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें, बार-बार नहीं होगा प्रशिक्षण

Paliwalwani
नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें, बार-बार नहीं होगा प्रशिक्षण
नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें, बार-बार नहीं होगा प्रशिक्षण

भोपाल । अधिकारियों के स्थानीय निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में सचिव राज्य निर्वाचन आयोग श्री दुर्ग विजय सिंह ने कहा की नगरीय निकाय और पंचायत निर्वाचन की तैयारी एक साथ करें। प्रशिक्षण वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ। श्री सिंह ने कहा कि नाम निर्देशन-पत्रों की प्राप्ति, उनकी संवीक्षा, नाम वापसी और प्रतीक आवंटन के संबंध में सभी तैयारियाँ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा चाही गयी जानकारी तुरन्त उपलब्ध करवायें। श्री सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण बार-बार नहीं होगा। अत: जो बातें आज बतायी जा रही हैं, उन्हें ध्यान से सुनें। पूरी प्रक्रिया में कोविड-19 की गाइड लाइन का शत-प्रतिशत पालन हो। प्रशिक्षण में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स डॉ. समीरा नईम और श्री अजय काले ने निर्वाचन की घोषणा के बाद की जाने वाली कार्यवाही और आदर्श आचरण संहिता के बारे में बताया। श्री दीपक पाण्डे ने नाम निर्देशन-पत्रों की प्रस्तुति, संवीक्षा, और प्रतीक आवंटन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण में ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आई.ई.एम.एस. सहित निर्वाचन संबंधी अन्य आई.टी.टूल्स और एप्लीकेशन के बारे में भी जानकारी दी गयी। इस दौरान उप सचिव श्री अरूण परमार एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News