भोपाल
‘जय सिया राम, PM मोदी…’ : डोनाल्ड ट्रंप ने आसिम मुनीर को कराया लंच तो भड़के दिग्विजय सिंह ने कहा
indoremeripehchan.in
भोपाल. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस में पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर के साथ एक निजी लंच की मेजबानी की. इस मुलाकात को लेकर भारत (India) में विपक्षी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Goverment) को जमकर घेरा है. कांग्रेस ने इसे भारतीय कूटनीति के लिए झटका करार दिया.
ट्रंप और मुनीर की मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा यह बात उजागर हो गई है. डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के क्या रिश्ते हैं, जो व्यक्ति सेना का प्रमुख होने के बाद भी धार्मिक कट्टरपंथी वक्तव्य देता हो, खुले रूप से आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करता हो, उसे US के राष्ट्रपति अपने घर पर भोजन करा रहे हैं.”
उन्होंने आगे कहा क्या अमेरिकी जनमानस आतंकवाद का समर्थन करते हैं? बिलकुल नहीं, पर वहां ऐसे कई लोग हैं, जो आतंकवाद को भी जिओ पॉलिटिक्स का एक अंग मानते हैं. क्या तालिबान को अंत में US का समर्थन नहीं मिला? जय सिया राम. ट्रंप के साथ आसिम मुनीर का लंच और पीएम मोदी की ऐसी बेबसी?”