भोपाल
जावरा नगर पालिका को भोपाल में मिला स्वच्छता प्रेरणा सम्मान 2023
जगदीश राठौर● ब्यूरो चीफ-जगदीश राठौर 94254 90641
रतलाम : भारत सरकार आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आयोजित स्वच्छ संरक्षण 2023 में राज्य स्तर पर 50 हजार से एक लाख आबादी वाले शहरों में नगर पालिका परिषद जावरा को देश के 3970 नगर पालिका में 83 रैंक हासिल करने पर आज मंगलवार को लाल परेड ग्राउंड भोपाल, मध्य प्रदेश में आयोजित स्वच्छता प्रेरणा समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, नगरीय राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिभा बागड़ी एवं प्रदेश के अन्य मंत्री गणमान्य द्वारा जावरा नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अनम मोहम्मद यूसुफ कडपा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद जावरा श्रीमती दुर्गा बामनिया, स्वच्छता समिति सभापति श्रीमती यासमीन इमरान कबाड़ी, प्रभारी स्वास्थ्य लोकेश कुमार विजय, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी हरेंद्र सिंह एवं प्रभारी मेट किशोर कल्याण को सम्मानित किया गया. जावरा नगर पालिका को यह सम्मान प्राप्त होने पर पार्षदों एवं नगर पालिका कर्मचारियों ने एक-दुसरे को बधाई प्रेषित की हैं.