भोपाल
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर FIR : सियासत गरमा गई
Paliwalwaniभोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) के एक ट्वीट (tweet) करने को लेकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने समेत आईपीसी (IPC) की विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की गई है. मध्य प्रदेश पुलिस ने दिग्विजय सिंह के खिलाफ आज मंगलवार को अंतत: उनके द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर यह कदम उठाया है.
उन्होंने प्रदेश सरकार पर सवाल खड़े किए थे. जिसके बाद अब सियासत गरमा गई है. इस मामले में CM Shivraj द्वारा कड़ा रुख इख्तियार किया गया था. सीएम शिवराज ने कहा था कि प्रदेश में धार्मिक उन्माद फैलाने का षड्यंत्र किया जा रहा है. प्रदेश को दंगे की आग में झोंकने की साजिश है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं दिग्विजय सिंह पर मामला दर्ज कर लिया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर आईपीसी की 58/22 , u/s 153A(1), 295A,465 505(2) धाराओं के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. इससे पहले प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के इस ट्वीट पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.