भोपाल
लॉकडाउन एवं त्यौहार के दौरान शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर 200 से अधिक स्थानों पर नाकाबंदी कर की जा रही है विशेष चेकिंग
Paliwalwaniभोपाल । कोरोना संक्रमण के नियंत्रण हेतु लॉकडाउन एवं त्यौहार के दौरान शांति व सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन में भोपाल जिले में करीब 3000 पुलिस अधिकारी/कर्मचारी द्वारा लगभग 200 से अधिक स्थानों/नाकों पर बेरिकेडिंग कर आवाजाही करने वालों एवं बेवजह घूमने व मास्क नही पहनने वालों को सघनता से चेकिंग की जा रही हैं। बेवजह बाहर घूमने वालों एवं बगैर मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध सम्बंधित थाने में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
घनी आबादी वाले क्षेत्रों एवं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरों से की जा रही विशेष निगरानी
घनी आबादी एवं संवेदनशील इलाकों में ड्रोन कैमरो से विशेष निगरानी रखी जा रही है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों में सीसीटीवी सर्विलांस व्हीकल्स द्वारा भ्रमण कर लोगों की आवाजाही एवं गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम में संचालित सीसीटीवी सर्विलांस से विभिन्न क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही एवं लॉकडाउन की मॉनिटरिंग की जा रहीं है।
समस्त थाना क्षेत्रों में करीब 150 मोबाइल पार्टी से की जा रही पेट्रोलिंग एवं अलाउंसमेंट
इसके अतिरिक्त लगभग 150 से अधिक मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी से विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्लों, कॉलोनियों व संवेदनशील इलाकों में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है, साथ ही मैत्री मोबाइल भी विभिन्न क्षेत्रों में पेट्रोलिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बना रही है।
मोबाइल पार्टी द्वारा विभिन्न क्षेत्रों, मोहल्लों, कॉलोनियों में अलाउंसमेंट किया जा रहा है कि कोरोना की रोकथाम हेतु शासन की गाइड लाइन के तहत त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से घर मे मनाएं। बेवज़ह कोई भी व्यक्ति बाहर न निकलें। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य रूप से पहनें। कोरोना की गाइडलाइन का पालन करे।सार्वजनिक स्थानों पर बगैर मास्क के घूमने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की जा रही है।