Wednesday, 03 September 2025

इंदौर

पालीवाल समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ जी की रेवाड़ी का नगर भ्रमण आज : ठाकुर जी भक्तों को देंगे आशीर्वाद

Anil Bagora-Sunil Paliwal
पालीवाल समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ जी की रेवाड़ी का नगर भ्रमण आज : ठाकुर जी भक्तों को देंगे आशीर्वाद
पालीवाल समाज द्वारा श्री चारभुजानाथ जी की रेवाड़ी का नगर भ्रमण आज : ठाकुर जी भक्तों को देंगे आशीर्वाद

भव्य बैंड बाजे, डीजे, भजनों की गाड़ी में भजन मंडली : महिलाएं राजस्थानी पोशाक पहनेंगी

अनिल बागोरा, सुनील पालीवाल

इंदौर :

श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर अध्यक्ष श्री भुरालाल व्यास, मंत्री श्री विजय जोशी एवं उत्सव मंत्री श्री पुरूषोत्म बागोरा ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि आज पालीवाल धर्मशाला परिसर में विराजमान आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी डोल महोत्सव के दौरान नगर भ्रमण पर निकलेंगे. कार्यक्रम में पालीवाल बंधुओं एवं सभी सम्माननीय समाज जनों से अनुरोध है कि आप सबके आराध्य प्रभु श्री चारभुजानाथ जी के प्रति अटूट आस्था विश्वास और रजक रोटी देने वाले प्रभु श्री चारभुजा नाथ का डोल श्री चारभुजा नाथ मंदिर से भव्य बैंड बाजे, डीजे, भजनों की गाड़ी में भजन मंडली के साथ भव्य शोभायात्रा इंदौर से डोल ग्यारस पर ठाकुर जी की शोभायात्रा का आयोजन कर रहा है, 

आज 3 सितंबर 2025 को शाम 6.30 बजे चारभुजानाथ मंदिर से शुरू होगी. आरती पश्चात ठाकुर जी की रेवाड़ी नगर भ्रमण के लिए प्रस्थान करेंगी, जिसमें आप और हम शोभायात्रा में शामिल होंगे. शोभा यात्रा का मार्ग प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर जूना तुकोगंज इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा माँ अहिल्या देवी होलकर की प्रतिमा के सामने से भ्रमण करती हुई, हरसिद्धि माता मंदिर तक पहुंचेगी, जहां महाआरती के पश्चात पून : वापसी आराध्य प्रभु श्री चारभुजा नाथ मंदिर पहुंचेंगे. जहां भजन कीर्तन के साथ प्रसाद का वितरण होगा.

शोभायात्रा में अधिक से अधिक समाजजन भक्तगण एवं मातृशक्ति सम्मिलित होकर भगवान के इस ऐतिहासिक कार्यक्रम को सफल बनाएं और अपने समाज की संगठनात्मक एकता का परिचय दें. कल दिनांक 4 सितंबर 2025 को शाम 7.30 बजे भव्य आरती पश्चात शाम 7.00 बजे चारभुजानाथ जी की प्रभुप्रसादी सःशुल्क रखी गई है. जो भी भक्त प्रभु प्रसादी में शामिल होना चाहता है, वो समाज की प्रबंध कार्यकारिणी से संपर्क कर सकता हैं.जिसकी प्रभु प्रसादी सहयोग राशि मात्र ₹150 पर पर सदस्य रखी गई हैं. आपके अपने आयोजन में श्री चारभुजानाथ जी की प्रसादी जरूर ग्रहण करें. 

आयोजन स्थान : श्री चारभुजानाथ मंदिर, जूना तुकोगंज, इंदौर

कार्यक्रम आयोजक : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी, इंदौर, मध्य प्रदेश

मुख्य आकर्षण : ठाकुर जी का पारंपरिक डोल, बैंड-बाजे और डीजे, भजन मंडली, भव्य सजावट और शोभायात्रा

विशेष अनुरोध : सदस्यों से निवेदन है कि उत्सव प्रभारीमंत्री  श्री जमनालाल व्यास, कर्मठ कार्यकर्ता श्री शिव पुरोहित और श्री जीवराज पालीवाल को अपना प्रसादी पास ₹150 जमा कर प्राप्त कर सकते हैं.

  • आयोजन से जुड़ी मुख्य बातें : पालीवाल समाज के सदस्यों से अनुरोध है कि वे राजस्थानी परिधान पहनकर इस शोभायात्रा में शामिल हों, जिसमें पुरुष सफेद धोती-कुर्ता या पायजामा-कुर्ता और महिलाएं राजस्थानी पोशाक पहनी हुई नजर आएगी.

आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को दोपहर 1.00 बजे से मंदिर और डोल की सजावट के साथ-साथ सेवा कार्य भी निंरतर चलते रहेंगें. शोभायात्रा के बाद कल 4 सितंबर 2025 को शाम 7ः30 बजे ठाकुर जी की प्रसादी होगी, जिसके लिए प्रभु प्रसादी पास ₹150 का रखा गया है.

आप इस पावन अवसर पर शोभायात्रा में शामिल होकर पालीवाल समाज इंदौर को गौरवान्वित करने में अपनी महत्ती भुमिका अदा करें. उक्त जानकारी कोषमंत्री श्री शिवलाल पालीवाल, भवन मंत्री श्री जितेन्द्र जोशी एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री शिव पुरोहित (जेतपुरा) श्री राहुल पुरोहित  तथा प्रबंधक कार्यकारिणी पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर ने सोशल मीडिया के माध्यम से जारी की हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News