Tuesday, 09 September 2025

आमेट

Amet News : खो-खो खेल प्रतियोगिता में सियाणा ने फहराया परचम

M. Ajnabee, Kishan paliwal
Amet News : खो-खो खेल प्रतियोगिता में  सियाणा ने फहराया परचम
Amet News : खो-खो खेल प्रतियोगिता में सियाणा ने फहराया परचम

आमेट. ब्लॉक के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जेतपुरा की मेजबानी में खेली गई 34 वीं जिला स्तरीय खो- खो खेल प्रतियोगिता के 17 वर्ष छात्र वर्ग में  सियाणा ने कप पर कब्जा किया। फाइनल में हुए कड़े मुकाबले में सियाणा ने कुँचौली को 18-13 से हराकर जीत हासिल की।

सियाणा संस्था प्रधान भंवरलाल पालीवाल ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि इस टीम ने कभी हार नहीं मानी और आखिर में सफलता मिली। लंबे समय बाद मिली जीत से गांव में खुशी का माहौल रहा। सभी खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार एवं ग्रामीणों द्वारा डीजे की धुन पर स्वागत अभिनंदन किया गया।

कैप्टन निलेश गाडरी व रविंद्र सिंह सोलंकी ने शारीरिक शिक्षक  प्रतीक सक्सेना के सानिध्य में ट्रॉफी प्रधानाचार्य को सौंपी। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवॉर्ड हेमंत सिंह चौहान को मिला।विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह के दौरान पारस मल जाट,फौजी यादव, विजय सिंह सोलंकी,अरुण कुमार वैष्णव, रोशन लाल सरगरा, गणेश लाल कुमावत, करण सिंह राव, गोपीलाल तेली, पवन कुमार मीणा, रामकरण मेघवाल, रोहित कुमार आदि ने जीत पर हर्ष व्यक्त किया।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News