आमेट
Amet News : कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ कार्यालय परिसर में लोकनृत्य गवरी का रंगारंग मंचन
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. नगर से केलवा रोड़ स्थित विधायक कार्यालय परिसर में सोमवार को मेवाड़ की प्रसिद्ध लोकनृत्य गवरी का मंचन कुंभलगढ़ क्षेत्र के लोक कलाकारों द्वारा किया गया।
कुंभलगढ़ क्षेत्र में विख्यात भील समाज के नृत्य-कलाकारों ने विविध पात्रों के माध्यम से गवरी का जीवंत प्रस्तुतिकरण किया। मंचन के दौरान खेतुडी, राजा, रानी, कांजर-कांजरी, गाडूलिया लोहार, हटिया- हटनी, भोलिया-भूत, बाणिया, लाखा बंजारा-बंजारी की हास्य प्रधान झलकियों ने दर्शकों को मनमोह लिया।
वहीं बंजारा व मीणा की पारंपरिक लड़ाई का रोंचक अभिनय लोक संस्कृति की जीवंत झांकी के रूप में प्रस्तुत किया। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता एंव आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में महिलाएं व पुरुष एकत्र हुए इन्होंने गवरी देखने का लुफ्त उठाया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal