Wednesday, 03 September 2025

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश के लिए सुखद खबर : आज 26 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट : प्रदेश अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा

paliwalwani
मध्य प्रदेश के लिए सुखद खबर : आज 26 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट : प्रदेश अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा
मध्य प्रदेश के लिए सुखद खबर : आज 26 जिलों में हैवी रेन का अलर्ट : प्रदेश अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा

भोपाल. मानसून के लिहाज से मध्य प्रदेश के लिए सुखद खबर है, मध्य प्रदेश में सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा हो गया है. साथ ही मध्य प्रदेश में अभी हो रही बारिश फुल कोटे के अतिरिक्त दर्ज हो रही है, हालांकि प्रदेश के कई जिलों में सामान्य से काफी कम बारिश हुई है.

वहीं प्रदेश में सबसे कम बारिश आर्थिक राजधानी इंदौर में हुई है. इंदौर में महज 23.5 इंच हुई है. शाजापुर में 22.3 इंच, खरगोन में 21.8 इंच, खंडवा में 24 और बड़वानी में 23.5 इंच ही पानी गिरा है.

मध्य प्रदेश की सामान्य औसत बारिश का आंकड़ा है 37.2 इंच, जबकि प्रदेश में अब तक 38.2 इंच बारिश हो चुकी है. यानी आज की स्थिति में सामान्य औसत बारिश से अधिक पानी गिर चुका है. वहीं आज दिनांक तक होने वाली सामान्य बारिश महज 31.5 इंच होना थी. प्रदेश में सबसे अधिक 58.27 इंच बारिश गुना में दर्ज हुई है. मंडला में 55.83 इंच, श्योपुर में 52.1 इंच, अशोकनगर में 53.3 इंच और रायसेन में 51.2 इंच बारिश हो चुकी है.

इंदौर, उज्जैन, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, आगर-मालवा, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, सिवनी मंडला और बालाघाट में 24 घंटे में 3-5 इंच तक बारिश हो सकती है.

मौसम केंद्र के अनुसार, मानसून ट्रफ और साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से मध्यप्रदेश में बुधवार को भी अति भारी या भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. यानी आधा मध्य प्रदेश अगले 24 घंटे के दौरान तरबतर रहेगा. भोपाल, जबलपुर समेत कई जिलों में हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News