भोपाल
भोपाल ब्रेकिंग : भोपाल, इंदौर और जबलपुर तीनो शहरों में संडे 21 मार्च को रहेगा लॉकडाउन
Sunil Paliwal-Anil Bagora
भोपाल । मिल रही जानकारी के अनुसार भोपाल ,इंदौर और जबलपुर तीनो शहरों में संडे 21 मार्च 2021 को रहेगा लॉकडाउन। मुख्यमंत्री ने बैठक में लिया अहम फैसला। 31 मार्च तक तीनों शहरों में स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शिवराज सरकार ने 20 मार्च से महाराष्ट्र से आने-जाने वाली बसों पर रोक लगा दी है। साथ ही अब भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर के बाद उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगौन में भी रात दस बजे दुकानों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। वहीं, ग्वालियर व्यापार मेले की अवधि को लेकर जिला आपदा प्रबंधन समूह पर फैसला छोड़ दिया गया है। यह फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की तरफ से गुरुवार देर शाम मंत्रालय में हुई कोरोना की समीक्षा बैठक में लिया गया।
● पालीवाल वाणी नेटवर्क ब्यूरों-Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍️