भीलवाड़ा
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवक श्री प्रकाश व्यास का आकस्मिक निधन
प्रवीण पुरोहितमोखुन्दा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मोखुन्दा के समाजसेवक श्री प्रकाश पिता मांगीलाल जी व्यास का आज दिनांक 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया. जिनका अंतिम संस्कार दिनांक 28 अप्रैल 2021 को बुधवार सुबह 9ः00 बजे निज निवास मोखुन्दा जिला भीलवाड़ा, राजस्थान से मुक्तिधाम पर दाह संस्कार होगा. उक्त जानकारी युवा समाजसेवी श्री प्रवीण पुरोहित-खटामला एवं श्री कृपाशंकर दवे ने पालीवाल वाणी को दी.
ईश्वर ऐसे समय में भी कठिन परीक्षा ले रहा है, दवे परिवार बिनोल मीरारोड पर दुखों का पहाड़ टुट पडा हैं विगत 7 दिनों में दो जमाइयों का दुखद : निधन मन को गहरा आघात पहुंचा गया. दवे एवं बागोरा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति के साथ-साथ समाज को भी गहरी क्षति पहुंची. श्री प्रकाश जी के आकस्मिक निधन पर भगवान् उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. व प्रभु भोलेनाथ अपने चरणों में स्थान प्रदान करे. मोक्ष गामी मार्ग प्रदान हो. व परिवार पर जो व्रजपात हुआ है. उसको सहन करने की शक्ति भगवान् प्रदान करे. श्री प्रकाश व्यास जी अपने पीछे धर्मपत्नी प्रेमादेवी व्यास, भाई मदनलाल व्यास, बसंतीलाल व्यास एवं धर्मेश व्यास, महावीर व्यास, संजय व्यास, जिनल व्यास के पूजनीय पिताजी और श्लोक व्यास के दादाजी थे. अपने पीछे भरा-पूरा परिवार को छोड़कर स्वर्गलोक की ओर प्रस्थान कर गए. म्हारो राजस्थान एवं पालीवाल वाणी परिवार की ओर से आत्मीय श्रद्वाजंलि.
● मां भारती ने अपना सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया
श्री प्रकाश व्यास जी हर महत्वपूर्ण कार्यक्रम में उपस्थित रहते थे और हमारा उत्साहवर्धन करते थे. श्री प्रकाश व्यास जी ने समाज के उत्थान और मनोबल बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. श्री प्रकाश व्यास जी के निधन से मां भारती ने अपने सुयोग्य, हीरे जैसी बेटा को खो दिया. असामयिक निधन पर मेनारिया, पालीवाल समाज स्तब्ध है, शोकाकुल है. दुख की इस घड़ी में हम उनके परिवार और प्रशसंकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वो दिवंगत की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे.
● विशेष आग्रह : समस्त सम्मानिय समाजजनों से अनुरोध है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें. इस दुख की घड़ी में पालीवाल ब्राह्मण समाज, मेनारिया समाज, नागदा मेनारिया समाज, पालीवाल वाणी शोकाकुल परिजनों के साथ हैं.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-प्रवीण पुरोहित...✍️