भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में फिर सांप्रदायिक तनाव : 22 साल के युवक की हत्या, बीजेपी-हिंदू संगठनों ने आज बुलाया बंद : इंटरनेट सेवा

Paliwalwani
भीलवाड़ा में फिर सांप्रदायिक तनाव : 22 साल के युवक की हत्या, बीजेपी-हिंदू संगठनों ने आज बुलाया बंद : इंटरनेट सेवा
भीलवाड़ा में फिर सांप्रदायिक तनाव : 22 साल के युवक की हत्या, बीजेपी-हिंदू संगठनों ने आज बुलाया बंद : इंटरनेट सेवा

भीलवाड़ा : बीते दिनों हुए बवाल के बाद राजस्थान के भीलवाड़ा (Bhilwara) में एक फिर तनाव बढ़ गया है. दरअसल यहां पर मंगलवार की रात एक 22 साल के युवक की कथित तौर पर दूसरे समुदाय के लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में इस घटना को अंजाम दिया गया है. बीती मंगलवार की रात शास्त्री नगर क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान के पास कुछ लोगों के बीच पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान एक समुदाय के कुछ लड़कों ने दूसरे समुदाय के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया. यह विवाद पैसों को लेकर शुरू हुआ और युवक की हत्या कर दी गई, वहीं घटना के बाद लोगों में रोष फैल गई. अब इसी मुद्दे को लेकर बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और हिंदू जागरण मंच ने आज भीलवाड़ा में बंद बुलाया है. वहीं प्रशासन ने माहौल को देखते हुए इंटरनेट सेवाओं को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है. इंटरनेट सेवा कल सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी.

चाकुओं से हमला कर युवक की हत्या

बता दें कि यह घटना भीलवाड़ा शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र की है. यहीं बीती मंगलवार की रात शास्त्री नगर क्षेत्र में एक मिठाई की दुकान के के पास कुछ लोगों का पैसों को लेकर विवाद हो गया. इसी एक समुदाय के कुछ लड़कों ने दूसरे समुदाय के लड़के पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे 22 वर्षीय युवक घायल हो गया. वहीं घायल को अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसी के बाद इलाके में तनातनी हो गई और प्रशासन को कई कदम उठाने पड़े.

कुछ दिन पहले भी हुआ था बवाल

ज्ञात हो कि इससे कुछ दिन पूर्व भी भीलवाड़ा में हिंसा की घटना देखने को मिली थी. यहां सांगानेर इलाके में एक समुदाय के दो गुटों के बीच बवाल हुआ था. जिसमें मारपीट के बीच बाइक में आग लगा दी गई थी. हालात को देखते हुए पुलिस बल तैनात करना पड़ा था. घटना में दो युवक घायल हो गए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस घटना के बाद पूरे इलाके में पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया थी और पुलिस ने सरगर्मी से हमलावरों की तलाश करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. (फाइल फोटो)

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News