भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल

paliwalwani
भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल
भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं घायल

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा में कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री की हनुमत कथा में भगदड़ मचने का मामला सामने आया है. जिसमें कई महिलाएं घायल हुई हैं. बताया जा रहा है कि आयोजकों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है. सुरक्षा गार्डों की भी लापरवाही सामने आई है.

इस मामले में काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने भी व्यवस्थाओं को लेकर समिति पर लापरवाही के आरोप  लगाएं है. कथा समिति के संयोजक का कहना है कि कई लोगों ने डुप्टीकेट पास बना लिए हैं, उनको रोका जा रहा है. वहीं, पुलिस ने भगदड़ जैसी किसी भी तरह की घटना से इनकार किया है.

एडिशनल एसपी पारस जैन ने भगदड़ को अफवाह बताया

वहीं, एडिशनल एसपी पारस जैन ने बाबा बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में भगदड़ को अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम द्वारा भीलवाड़ा में कथा चल रही है, जिसका आज दूसरा दिन है. दोनों दिन शांति पूर्ण तरीके से कथा संपन्न हुई है. आज कुछ शरारती तत्वों ने कथा के दूसरे दिन शाम को कथा में भगदड़ मचने की अफवाह फैलाई. किसी भी तरह की कोई भगदड़ नहीं है, कथा के अंदर पूर्णत: शांति का माहौल है. जिन शरारती तत्व अफवाह फैलाकर माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे.

जानकारी के मुताबिक, वीआईपी गेट पर धक्का-मुक्की से भगदड़ जैसे हालत हो गए. लोगों के पास वीआईपी पास होने के बाद भी उन्हे एंट्री नहीं दी गई. इसी की वजह से लोगों और सुरक्षाकर्मियों व पुलिस के बीच कहासुनी हो गई, इसके बाद भगदड़ जैसे हालत हो गए. बताया जा रहा है कि भगदड़ में आधा दर्जन महिलाओं को चोट आई है.

कथा का आयोजन 10 नवंबर 2024 तक होना

बताया जा रहा है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. कथा का आयोजन 10 नवंबर 2024 तक होना है. कथा का आयोजन श्री टेकरी के हनुमान जी कथा समिति द्वारा करवाया जा रहा है. कथा के लिए तेरापंथ नगर छोटी हरणी के पास जगह का चयन किया गया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा के दौरान गुरुवार को दोपहर दो बजे अचानक भगदड़ मच गई. जिसमें 6 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है.

सूत्रों के मुताबिक भगदड़ के पीछे कथा समिति की लापरवाही सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक ठीक तरह से व्यवस्था नहीं की गई. ये भगदड़ वीआईपी गेट पर मची. अगर आम लोगों के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मचती तो बड़ा हादसा हो सकता था. आयोजन समिति की ओर से वीआईपी पास दिए जा रहे थे. लेकिन भीड़ को नियंत्रित नहीं किया गया. जिसकी वजह से यहां अधिक लोग इकट्ठा हो गए। इसके बाद एकदम भगदड़ मच गई.

कई ने प्लीकेट पास बना लिए- कथा समिति

वहीं जिन संत के सानिध्य में कथा का आयोजन हो रहा है. काठिया वाले बाबा महन्त बनवारीशरण ने कहा कि पुलिस और प्रशासन सुरक्षा कर रहे हैं, अच्छी बात है. मगर जो यह मनमानी की जा रही है वह गलत बात है. हमसे वीआईपी पास को लेकर भी कोई चर्चा नहीं की गई थी. कथा समिति संयोजक आशीष ने कहा कि हम पास बना रहे हैं. मगर कई लोगों ने उसके डुप्लीकेट पास बना लिए, इसके कारण हम उनको अंदर जाने से रोक रहे हैं.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News