ऑटो - टेक

WhatsApp में 30 की जगह एक साथ भेजें 100 फोटो-वीडियो : बनाएं अपने एक से एक अवतार-एंड्रॉयड वाले खुश

Paliwalwani
WhatsApp में 30 की जगह एक साथ भेजें 100 फोटो-वीडियो : बनाएं अपने एक से एक अवतार-एंड्रॉयड वाले खुश
WhatsApp में 30 की जगह एक साथ भेजें 100 फोटो-वीडियो : बनाएं अपने एक से एक अवतार-एंड्रॉयड वाले खुश

वॉट्सऐप दुनिया के सबसे लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप्स में से एक है. भारत में हजारों लोगों वीडियो कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए वॉट्सऐप का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में कंपनी आए दिन अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई नया फीचर पेश कर देती है. इस बीच कंपनी ने अपने यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए एक नया अपडेट पेश किया है. अपडेट के बाद यूजर्स वॉट्सऐप पर अब एक साथ 100 फोटो या वीडियो शेयर कर सकेंगे.

इससे पहले वॉट्सऐप यूजर्स केवल 30 फोटो तक ही शेयर कर सकते थे. इस कारण कई बार यूजर्स को ज्यादा फोटो भेजने में परेशानी होती थी. अगर आप भी ज्यादा फोटो शेयर करना पसंद करते हैं, तो यह फीचर आपके के लिए काफी कारगर हो सकता है. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप वॉट्सऐप पर 100 फोटो या वीडियो कैसे भेज सकते हैं.

कैसे सेंड करें 100 फोटो?

वॉट्सऐप पर 100 फोटो शेयर करने से पहले आपको Google Play Store पर जाकर ऐप अपडेट करना होगा. इसके बाद वॉट्सऐप ओपन करके पर्सनल चैट या ग्रुप चैट विंडो ओपन करनी होगी. इसके बाद अटैचमेंट आइकन पर टैप करें और गैलरी सेलेक्ट करें. अब उन फोटोज या वीडियो को सेलेक्ट करें, जिनको आप शेयर करना चाहते हैं. एक बार फोटो चुनने के बाद नीचे दाएं कोने में सेंड आइकन पर टैप कर दें.

डोक्यूमेंट के साथ ऐड करें कैप्शन

बता दें कि नया अपडेट अपने साथ कई बदलाव लेकर आया है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और बेहतर होगा. नए अपडेट जारी होने के बाद यूजर्स अब डोक्यूमेंट भेजते समय कैप्शन जोड़ सकेंगे, जिससे अलग-अलग दस्तावेजों में अंतर करना आसान हो जाएगा.

ग्रुप करें डिफाइन

इतना ही नहीं यूजर्स अब ग्रुप का बेहतर ढंग से डिस्क्राइब कर सकेंगे. कुल मिलाकर यूजर्स ग्रुप को डिफाइन करने के लिए अब 500 कैरेक्टर तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके अलावा नए अपडेट के साथ कस्टम अवतार फीचर भी जारी किया गया है. इससे अवतार बनाने और उन्हें प्रोफ़ाइल पिक और स्टिकर की तरह यूज किया जा सकेगा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News