ऑटो - टेक

Redmi Note 12S : 108MP कैमरे वाले Redmi Note 12S की बाजार में जोरदार एंट्री, जानें खासियतें

Pushplata
Redmi Note 12S : 108MP कैमरे वाले Redmi Note 12S की बाजार में जोरदार एंट्री, जानें खासियतें
Redmi Note 12S : 108MP कैमरे वाले Redmi Note 12S की बाजार में जोरदार एंट्री, जानें खासियतें

Redmi Note 12S launched: शाओमी ने अपनी Redmi Note 12 Series के तहत एक और नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। लेटेस्ट रेडमी नोट 12 सीरीज स्मार्टफोन को कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कराया है और अभी पोलैंड में खरीदा जा सकता है। रेडमी नोट 12एस स्मार्टफोन कंपनी की नोट 12 सीरीज में आने वाला दूसरा LTE-ओनली डिवाइस है। रेडमी नोट 12एस स्मार्टफोन कंपनी के Redmi Note 11S का रीब्रैंडेड वर्जन है। फोन में AMOLED डिस्प्ले, 5000mAh बैटरी और 108MP रियर कैमरे जैसी खूबियां दी गई हैं। 

Redmi Note 12S Price

रेडमी नोट 12एस के 8 जीबी रैम व 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरियंट को करीब 29,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। स्मार्टफोन फिलहाल पोलैंड में खरीदने के लिए उपलब्ध है। रेडमी का यह फोन आइस ब्लू, पर्ल ग्रीन और ऑनिक्स ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। बता दें कि अभी भारत सहित दूसरे देशों में रेडमी नोट 12एस स्मार्टफोन की उपलब्धता को लेकर शाओमी ने कोई खुलासा नहीं किया है।

Redmi Note 12S Specifications

रेडमी नोट 12एस स्मार्टफोन 6.43 इंच स्क्रीन के साथ आता है। स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज़ है और यह फुलएचडी+ (2400 × 1080 पिक्सल) रेजॉलूशन ऑफर करता है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 409 पीपीआई और पीक ब्राइटनेस 1000 निट्स है।

लेटेस्ट रेडमी नोट सीरीज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए इस स्मार्टफोन में माली G57 GPU दिया गया है। स्मार्टफोन में 8 जीबी तक रैम व 256 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है। फोन में ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड MIUI 14 प्रीलोड मिलता है।

Redmi Note 12S स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। हैंडसेट में अपर्चर एफ/1.9 के साथ 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो सेंसर मिलते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी के इस हैंडसेट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

रेडमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। स्मार्टफोन में सिक्यॉरिटी के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह फेस अनलॉक सपोर्ट के साथ आता है। हैंडसेट में स्टीरियो स्पीकर सेटअप दिया गया है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए फोन में माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट भी दिया गया है।

Redmi Note 12S स्मार्टफोन का डाइमेंशन 159.87 × 73.87 × 8.09mm और वज़न 176 ग्राम है। फोन ड्यूल-सिम, 4G, वाई-फाई, ब्लूटूथ, NFC, GPS, ग्लोनास और बायदू जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News