ऑटो - टेक

मारुति सुजुकी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये

paliwalwani
मारुति सुजुकी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये
मारुति सुजुकी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये

नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (एमएसआईएल)ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के नतीजे का ऐलान कर दिया है। 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में एमएसआईएल का मुनाफा 47.8 फीसदी (MSIL’s profit jumps by 47.8 percent) की उछाल के साथ 3,877.8 करोड़ रुपये (Rs 3,877.8 crore) रहा है। कंपनी के बोर्ड ने शेयर धारकों को 125 रुपये प्रति शेयर डिविडेंट देने का ऐलान किया है।

मारुति सुजुकी ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा कि 31 मार्च, 2024 को समाप्त चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 47.8 फीसदी उछलकर 3,877.8 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी को 2,623.6 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। एमएसआईएल ने बताया कि कंपनी ने कहा कि बीते वित्त वर्ष में 20 लाख वाहन बेचे हैं, जो अबतक का सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

एमएसआईएल ने बताया कि कंपनी लगातार तीसरे वर्ष शीर्ष निर्यातक बनी रही। अब भारत से होने वाले कुल यात्री वाहन निर्यात में इसका योगदान 41.8 फीसदी है। मारुति सुजुकी का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर 1.7 फीसदी लुढ़कर 12,687.05 रुपये पर बंद हुआ है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News