ऑटो - टेक

महिंद्रा ने की नई स्कॉर्पियो लॉन्च : कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

Paliwalwani
महिंद्रा ने की नई स्कॉर्पियो लॉन्च : कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां
महिंद्रा ने की नई स्कॉर्पियो लॉन्च : कार जगत की सबसे बड़ी खबरें, जानें यहां

पिछले हफ्ते कार जगत कई नए मॉडल्स के आने की खबरों से भरा रहा है. सबसे बड़ी खबर रही है कि महिंद्रा ने नई स्कॉर्पियो को लॉन्च कर दिया है और इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं मारुति की लोकप्रिय ब्रेजा को नए अवतार में लाया गया है, वहीं टोयोटा ने नई हाईराइडर को पेश कर दिया है तथा इसकी भी बुकिंग शुरू कर दी है।

1. टोयोटा हाईराइडर

टोयोटा ने अपनी नई अर्बन क्रूजर हाईराइडर को भारतीय बाजार के लिए पेश कर दिया है। इस मॉडल के लिए कंपनी ने ऑनलाइन और ऑफलाइन बुकिंग शुरू कर दी है और इसे 25,000 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। हालांकि कंपनी इस कार को अगस्त या सितंबर, 2022 में बाजार में उतार सकती है।

बात यह है कि अर्बन क्रूजर हाईराइडर, मारुति सुजुकी की नई एसयूवी के साथ अपने प्लेटफॉर्म, डिजाइन एलिमेंट्स, फीचर्स और इंजन को साझा करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों मॉडलों को Suzuki और Toyota ने अपने ज्वाइंट वेंचर के तहत इन्हें डेवलेप किया है.

2. महिंद्रा स्कॉर्पियो लॉन्च

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है, कंपनी इस नए मॉडल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो की बुकिंग 30 जुलाई से शुरू की जायेगी, ग्राहक इसे ऑनलाइन व डीलरशिप किसी भी जगह पर बुक कर सकते हैं. वहीं उन्हें बुकिंग में बदलाव करने के लिए 2 हफ्ते का समय दिया जाएगा.

2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो को 5 वैरिएंट में लाया जाएगा जिसमें जेड2, जेड4, जेड6, जेड8 व जेड8 एल शामिल है। इसके साथ ही इस एसयूवी को दो इंजन विकल्प, दो गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने इसमें 2 व्हील ड्राइव के साथ साथ 4 व्हील ड्राइव का भी विकल्प दिया है जिसे 4एक्सलोर नाम दिया गया है। इसके साथ ही अलेक्सा जैसे फीचर्स पहली बार किसी कार में देखनें को मिले हैं।

3. नई मारुति ब्रेजा लॉन्च

Maruti Suzuki India ने अपनी नई-जनरेशन Maruti Suzuki Brezza को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी ने इस कार को 7.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा है, वहीं इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट की कीमत 13.96 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। Maruti Suzuki ने इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू कर रखी है।

ग्राहक 11,000 रुपये की अग्रिम राशि के साथ ऑल-न्यू सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी को बुक कर सकते हैं। Maruti Suzuki ने जानकारी दी है कि बीते सिर्फ 8 दिनों में ही नई 2022 Maruti Brezza के 45,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक हो चुके हैं। यह नया मॉडल पुरानी Vitara Brezza की जगह उतारा गया है। 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News