ऑटो - टेक

जियो का लैपटॉप Jiobook : इसके शानदार फीचर्स और कीमत आप को कर देंगे हैरान, महंगे लैपटॉप को देगा कड़ी टक्कर

Paliwalwani
जियो का लैपटॉप Jiobook : इसके शानदार फीचर्स और कीमत आप को कर देंगे हैरान, महंगे लैपटॉप को देगा कड़ी टक्कर
जियो का लैपटॉप Jiobook : इसके शानदार फीचर्स और कीमत आप को कर देंगे हैरान, महंगे लैपटॉप को देगा कड़ी टक्कर

जियो सिम से मार्केट में एंट्री लेकर भारत में डिजीटल क्रांति लाने वाली रिलायंस जियो अब बाजार में लैपटॉप से धूम मचाने को तैयार हैं। खबर है कि  जियो स्मार्ट फोन की लॉन्चिग के बाद जल्द ही जियो का लैपटॉप जियोबुक आने वाला है जो सस्ते दाम में बाजार में उपलब्ध होगा आइए जानते हैं क्या होगी इस लैपटॉप की खासियत।

ये होंगे फीचर्स

कई ऑनलाइन रिपोर्ट्स के अनुसार, जियो के नए लैपटॉप ‘Jiobook’ में यूजर्स को Windows 10 के साथ एआरएम प्रोसेसर मिल सकता है। यह लैपटॉप MediaTek MT8788 चिपसेट पर ऑपरेट होगा। इस लैपटॉप में आपको 2 जीबी तक रैम मिल सकती है। यह भी संभावना जताई जा रही है कि यह लैपटॉप Android 11 OS पर बेस्ड हो सकता है। इसके अलावा इस लैपटॉप में 32GB eMMC 5.1 स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया जा सकता है।

बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ यूजर फ्रेंडली होगा लैपटॉप

इस लैपटॉप में यूजर को मिनी-HDMI कनेक्टर, डुअल-बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ और 4जी नेटवर्क कनेक्टिविटी का ऑप्शन दिया जा सकता है।

बेहद कम कीमत रहने की उम्मीद

जियोबुक की मार्केट में बेहद कम कीमत रहने का अनुमान है। रिलायंस इससे पहले सस्ता जियोफोन और स्मार्टफोन बाजार में लांच कर चुकी है। कंपनी लैपटॉप के मामले में भी इसी स्ट्रेटेजी पर ही काम कर सकती है. कीमत कम होने के कारण बाजार में इसकी डिमांड बहुत तेजी से बढ़ेगी।

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News