ऑटो - टेक
फेसबुक यूज़र्स के लिए खुशखबरी : Messenger में आए कमाल के Features, अब मिलेगा चैटिंग का शानदार अनुभव
Paliwalwaniमेटा यानी फेसबुक सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है। फेसबुक पर यूजर भी खूब एक्टिव रहते हैं। इस मैसेजिंग एप पर लोग सिर्फ फोटो या वीडियो ही नहीं बल्कि अपनी भावनाओं को भी शेयर करते हैं। इसके अलावा किसी और के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे सकते हैं। सिर्फ यही नहीं, इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग अपने दोस्तों से चैटिंग भी सकते हैं।
ऐसे में फेसबुक भी अपने यूजर्स को अधिक सुविधा देने और उनके डाटा को सुरक्षित करने के लिए लगातार अपने प्लेटफॉर्म पर नई-नई सेवाओं को जोड़ता रहता है। अब फेसबुक कंपनी अपने मैसेंजर प्लेटफॉर्म को व्हाट्सएप की तरह ही ईजी टु यूज और ज्यादा फीचर्स से लैस कर रहा है। इसी कड़ी में कंपनी ने मैसेंजर के लिए कई फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें से कुछ फीचर्स बेहद खास हैं और यूजर्स के अनुभव पूरी तरह से बदल देंगे।
चैट का स्क्रीनशॉट लेने पर मिलेगा नोटिफिकेशन : नए अपडेट में सबसे कमाल का फीचर ये जोड़ा गया है कि अब कोई भी चैटिंग के दौरान आपके मैसेज का स्क्रीनशॉट लेगा, तो एक नोटिफिकेशन आपके पास आएगा। इसमें आपको बताया जाएगा कि सामने वाला मैसेज का स्क्रीनशॉट ले रहा है।
स्वाइप टु रिप्लाई फीचर : फेसबुक के मैसेंजर में आपको स्वाइप टु रिप्लाई का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसके जरिए आप चैट के दौरान किसी के मैसेज पर टच करके उसका रिप्लाई दे सकते हैं।
इमोजी के साथ रिप्लाई : सिर्फ मैसेज ही नहीं बल्कि अब आप इमोजी के साथ रिप्लाई भी कर सकेंगे। इसके अलावा चैटिंग के दौरान फोटो और वीडियो भेजने से पहले उन्हें एडिट करने का भी विकल्प मिलेगा।
एंट डु एंट एनक्रिप्टेड चैट : व्हाट्सएप की तरह इस प्लेटफॉर्म पर भी आपकी चैट एंड-टु-एंड एनक्रिप्टेड होगी। यानी आपके और रिसीवर के अलावा कोई दूसरा आपकी चैट को नहीं पढ़ पाएगा। इसके अलावा किसी भी मैसेज पर आप लॉन्ग प्रेस करके GIF के जरिए भी उसका रिप्लाई दे सकेंगे।