ऑटो - टेक

10 हजार रुपये से भी कम में घर आ जाएगी चमचमाती कार, 36 का धांसू माइलेज, मेंटेनेंस बाइक के खर्चे से भी कम

Pushplata
10 हजार रुपये से भी कम में घर आ जाएगी चमचमाती कार, 36 का धांसू माइलेज, मेंटेनेंस बाइक के खर्चे से भी कम
10 हजार रुपये से भी कम में घर आ जाएगी चमचमाती कार, 36 का धांसू माइलेज, मेंटेनेंस बाइक के खर्चे से भी कम

Maruti Suzuki Alto K10 Car: कार खरीदने का सपना सभी का होता है. लेकिन कार पर होने वाला भारी भरकम मेंटेनेंस और पेट्रोल का खर्च भी मिडिल क्लास आदमी को परेशान करता देता है. फिर कार को लोन पर ले लिया तो हर महीने की किस्त बजट बिगाड़ देती है. अब इन सभी में सबसे बड़ा जो संकट खड़ा होता है वो है कार के डाउनपेमेंट का. लाखों रुपये का डाउनपेमेंट करने का बजट हर किसी का नहीं होता है. इसके चक्कर में हजारों लोगों का सपना टूट जाता है. लेकिन आज इन सभी समस्याओं से परे हम आपके लिए एक ऐसी कार की जानकारी लेकर आए हैं जो परफॉर्मेंस में शानदार है. जिसका माइलेज कमाल का है और ये सबसे सस्ती पेट्रोल कारों में से एक है. वहीं इस कार का माइलेज भी सबसे ज्यादा है. अब बात रही डाउनपेमेंट की तो इस कार को आप बिना किसी डाउनपेमेंट के ऑन रोड कीमत पर फाइनेंस करवा सकते हैं. साथ ही इसकी किस्त भी काफी कम आएगी. मेंटेनेंस में भी ये कार आपके किसी बाइक से भी कम खर्च करवाएगी.

देश की सबसे बड़ी ऑटो मोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी की बजट कार ऑल्टो के 10. देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बजट कार ऑल्टो के 10 आपको सीएनजी के ऑप्‍शन में भी मिलती है. आइये जानते हैं इस कार की क्या खासियत हैं और कैसे आप इस कार को बिना डाउनपमेंट के खरीद सकते हैं.

दमदार इंजन, कम मेंटेनेंस में शानदार माइलेज

आल्टो के 10 में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. कार पेट्रोल पर 65.71 बीएचपी और सीएनजी पर 55.92 BHP की पावर जनरेट करती है. वहीं माइलेज की बात की जाए तो पेट्रोल पर कार 28 किलोमीटर प्रति लीटर और सीएनजी पर 36 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है. वहीं कार में आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्‍शन भी मिलता है. ऑल्टो के 10 का मेंटेनेंस भी काफी कम है और सर्विस चार्ज के तौर पर आपको 5 से 6 हजार रुपये सालाना खर्च करने होते हैं. यानि महीने के हिसाब से 400 रुपये का खर्च बैठेगा. हालांकि इसमें स्पेयर्स और पार्ट रिप्लेसमेंट का खर्च नहीं है.

दमदार फीचर्स

कंपनी आपको मारुति सुजुकी ऑल्टो के 10 में 7 वेरिएंट ऑफर करती है. इसी के साथ कार में कई तरह के फीचर्स भी दिए जाते हैं. इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई फीचर्स मिलते हैं. वहीं कार को आप मैनुअल और ऑटोमैटिक गियर बॉक्स के ऑप्‍शन में भी ले सकते हैं.

खाली हाथ जाओ ले आओ कार

ऑल्टो के 10 की कीमत 3.99 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू होकर 5.96 लाख रुपये तक जाती है. ऐसे में यदि आप ऑल्टो के 10 का बेस वेरिएंट खरीदते हैं तो ये आपको 4,44,680 रुपये ऑन रोड कीमत में पड़ेगा. यदि आप गाड़ी की ऑन रोड कीमत पर कार लोन11 प्रतिशत की दर से 7 साल के लिए लेते हैं तो EMI के तौर पर आपको 7,614 रुपये हर महीने देने होंगे. 7 साल में आप इंट्रेस्ट के तौर पर 1,94,897 रुपये देने होंगे, वहीं कुल आप 6,39,577 रुपये चुकाएंगे. हालांकि लोन पूरी तरह से बैंक और फाइनेंशियल इंस्टीट्यूट की शर्तों पर किया जाएगा. इसमें आपका क्रेडिट स्कोर और हिस्ट्री को भी देखा जाएगा.

 

 

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News