ऑटो - टेक

CES 2023 : Asus ROG Zephyrus सीरीज के छह गेमिंग लैपटॉप पेश

Paliwalwani
CES 2023 : Asus ROG Zephyrus सीरीज के छह गेमिंग लैपटॉप पेश
CES 2023 : Asus ROG Zephyrus सीरीज के छह गेमिंग लैपटॉप पेश

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2023

(CES 2023) में आसुस ने एक साथ Asus ROG Zephyrus सीरीज के छह गेमिंग लैपटॉप पेश किए हैं जिनमें Asus ROG Zephyrus M16, Zephyrus G16, Zephyrus G14, ROG Flow X13, Flow X16 और Flow X13 शामिल हैं। इन छह लैपटॉप के अलावा कंपनी ने Asus ROG Strix SCAR और ROG Strix G series के गेमिंग लैपटॉप को भी पेश किया है। कंपनी ने ROG Strix G22CH गेमिंग डेस्कटॉप भी लॉन्च किया है जिसमें 13th Gen Intel Core i9 प्रोसेसर और Nvidia RTX GPU है। कंपनी ने किसी भी प्रोडक्ट की कीमत और उपलब्धता के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Asus ROG Strix SCAR, Strix G की स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Strix SCAR सीरीज के लैपटॉप को 16, 17 और 18 इंच की डिस्प्ले साइज में पेश किया गया है। Asus ROG Strix SCAR 18 कंपनी का पहला ROG लैपटॉप है जिसमें 18 इंच की डिस्प्ले है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन क्वॉड एचडी प्लस है और रिफ्रेश रेट 240Hz है। 16 इंच और 18 इंच वाले लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9-13980HX प्रोसेसर है, जबकि ROG Strix SCAR 17 को AMD Ryzen 9 Zen 4 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

ROG Strix SCAR 18 और ROG Strix Scar 16 के साथ Nvidia GeForce RTX 4090 GPU है और 64GB DDR5 रैम के साथ 4TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E (802.11ax) और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है। Strix SCAR 17 के साथ 17 इंच की क्वॉड HD डिस्प्ले है और इसमें Nvidia GeForce RTX 4090 GPU के साथ 64GB DDR5 रैम के साथ 2TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है।

CES 2023- ASUS

ROG Strix G series के ROG Strix G16, Strix G17 और Strix G18 शामिल हैं। इनमें से 16 इंच और 18 इंच वाले लैपटॉप में 13th Gen Intel Core i9-13980HX प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4080 GPU और 32GB DDR5 रैम और 2TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है। ये दोनों लैपटॉप 64Whr और 90Whr बैटरी विकल्प के साथ आते हैं जिनके साथ 100W की फास्ट चार्जिंग और टाईप-सी का सपोर्ट है। कनेक्टिविटी के लिए इन लैपटॉप में भी Wi-Fi 6E (802.11ax) और ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट है। ROG Strix G17 में AMD Ryzen 9 Zen 4 CPU के साथ Nvidia GeForce RTX 4070 जीपीयू और 32GB DDR5 रैम के साथ 2TB PCIe 4.0 SSD स्टोरेज है।

Asus ROG Zephyrus G14, Zephyrus G16, Zephyrus M16 स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Zephyrus G14 के साथ 14 इंच की स्क्रीन है जो कि क्वॉड एचडी प्लस है और इसका रिफ्रेश रेट 165Hz है। इस लैपटॉप में AMD Ryzen 9 Zen 4 प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4090 laptop GPU है। इसमें 76Whr की बैटरी है।

वहीं Asus ROG Zephyrus G16 में 13th Gen Intel Core i9-13900H प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4070 GPU प्रोसेसर है। इस लैपटॉप में 16 इंच की क्वॉडएचडी स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेट 240Hz है। इसके साथ 90Whr की बैटरी मिलेगी।

Asus ROG Zephyrus M16 में 16 इंच की स्क्रीन है जिसका रिफ्रेश रेच 240Hz है। इसमें 13th Gen Intel Core i9-13900H प्रोसेसर और Nvidia GeForce RTX 4090 GPU है। इसमें 64GB DDR5 रैम के साथ 2TB SSD स्टोरेज है।

Asus ROG Zephyrus Duo 16 की स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Zephyrus Duo 16 में डुअल डिस्प्ले है। स्क्रीन की साइज 16 इंच है। इसमें AMD Ryzen 9 Zen 4 प्रोसेसर के साथ Nvidia GeForce RTX 4090 GPU, 64GB DDR5 रैम और 4TB SSD स्टोरेज है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 240Hz है।

Asus ROG Flow X13, ROG Flow X16, ROG Flow Z13 की स्पेसिफिकेशन

Asus ROG Flow X13 एक 360 डिग्री गेमिंग लैपटॉप है जिसमें AMD Ryzen 9 Zen 4 CPU और Nvidia GeForce RTX 4070 GPU है। इसके साथ XG मोबाइल एक्सटर्नल GPU का भी विकल्प है। इस पर स्क्रैच रेसिस्टेंट कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास DXC है। इसमें 75Whr की बैटरी है जिसके साथ 100W USB टाईप-सी फास्ट चार्जिंग और 130W AC एडाप्टर का सपोर्ट है।

Asus ROG Flow X16 भी 360 डिग्री की स्क्रीन है और इसकी पीक ब्राइटनेस 1100 निट्स है। इसमें 13th Gen Intel Core i9-13900H प्रोसेसर के साथ 2TB PCIe 4.0 x4 SSD स्टोरेज, 16GB DDR5-4800 रैम है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News