ज्योतिषी
ज्योतिष शास्त्र : सूर्य देव करेंगे सिंह राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को धनलाभ के साथ तरक्की के भी प्रबल योग
Pushplataज्योतिष शास्त्र मुताबिक जब भी कोई ग्रह परिवर्तन करता है तो उसका सीधा असर मानव जीवन और देश- दुनिया पर देखने को मिलता है। आपको बता दें कि सूर्य ग्रह 17 अगस्त को अपनी प्रियराशि सिंह में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका असर सभी राशियों पर पड़ेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी है, जिनको इस समय अच्छा धनलाभ हो सकता है। आइए जानते हैं ये राशियां कौन सीं हैं…
कर्क सूर्य देव के गोचर से आप लोगों को अच्छा धनलाभ होने की संभावना है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे धन और वाणी का स्थान माना गया है। इसलिए इस समय आपको आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही अगर आपका धन कहीं अटका हुआ है तो वो इस इस दौरान आपको मिल हो सकता है। साथ ही इस दौरान आप आर्थिक रूप से मजबूत होंगे। वहीं दौरान आपको नई जॉब का प्रस्ताव आ सकता है और नौकरी में स्थानानांतरण के योग बन रहे हैं। वहीं अगर आपका व्यापार सूर्य ग्रह औरसे जुड़ा हुआ है, तो आपको इस दौरान अच्छा धनलाभ हो सकताहै। वहीं आपकी राशि के स्वामी चंद्र ग्रह हैं और सूर्य ग्रह और चंद्र देव में मित्रता का भाव है। इसलिए सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन आप लोगों के लिए शुभ साबित सकता है।
तुला राशि:ग्रह के सिंह राशि में प्रवेश करते ही आप लोगों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। क्योंकि आपकी राशि से सूर्य ग्रह का गोचर 11वें भाव में होने जा रहा है, जिसे आय और लाभ का भाव माना जाता है। इसलिए इस दौरान आपकी आय में अच्छी बढ़ोतरी होने के आसार हैं। साथ ही इनकम के नए- नए माध्यम से आप धन कमाने में सफल रहेंगे। वहीं कारोबार में आकस्मिक धनलाभ होने के प्रबल योग बन रहे हैं। वहीं इस दौरान आप किसी प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते हैं। साथ ही अगर आपका कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ इस दौरान हो सकता है। इस समय आपको कारोबार में ज्यादा से ज्यादा लोगों से संबंध बनाने की जरूरत है। ऐसा करना आपको लाभकारी सिद्ध हो सकता है। आप लोग इस दौरान एक ओपल रत्न धारण कर सकते हैं। जो आपके लिए लकी रत्न साबित हो सकता है।
वृश्चिक राशि: गोचर करते ही आप लोगों को करियर और व्यापार में आशातीत सफलता मिल सकती है। क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली से दशम भाव में गोचर करने जा रहे हैं। जिसे कार्यक्षेत्र और जॉब का भाव माना गया है। इसलिए इस दौरान आपको नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। साथ ही अगर आप नौकरी में कार्यरत हैं तो आपके प्रमोशन के चांस बने हुए हैं। वहीं इस समय आपकी कार्यशैली में भी निखार देखने को मिलेगा, जिससे आपकी कार्यस्थल पर वाहवाही हो सकती है। वहीं कार्यस्थल पर आपको सीनियर्स और वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा। अगर बात करें कारोबारियों की तो उनको व्यापार में भी इस दौरान अच्छा मुनाफा होने की संभावना है।
वहीं इस समय आप सामाजिक गतिविधियों में आप शामिल हो सकते हैं। साथ ही इस समय आपको कोई अवार्ड भी मिल सकता है। वहीं जो लोग पुलिस, सेना, खेल की फील्ड से जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह समय शानदार साबित हो सकता है। हालांकि यहां पर यह देखना जरूरी है कि आपकी राशि के स्वामी मंगल ग्रह की जन्मकुंडली में सूर्य ग्रह के साथ कैसे संबंध हैं।