आमेट

गांव के पास बाड़े में फैली आग से अफरा तफरी मची ,12 ट्रॉली चारा जलकर खाक

M. Ajnabee, Kishan paliwal
गांव के पास बाड़े में फैली आग से अफरा तफरी मची ,12 ट्रॉली चारा जलकर खाक
गांव के पास बाड़े में फैली आग से अफरा तफरी मची ,12 ट्रॉली चारा जलकर खाक

आमेट. MADHVENDRA SINGH RAJPUT

समीप के ग्राम पंचायत खाखरमाला के गांव ननाना के बीच गांव के एक बाड़े में लगीं आग से अफरा तफरी मच गई। इस आग से बाड़े में रखा हुआ करीब 12 ट्रॉली चारा जलकर खाक हो गया.

फायर ब्रिगेड के चालक नरेंद्र सिंह ने बताया की राजसमंद फायर कंट्रोल रूम से सूचना दूरभाष द्वारा नगर पालिका आमेट मिली. फायर ब्रिगेड के वाहन को ननाना गांव में मौके पर भेजा गया. गांव के पास लगी आग से फायर ब्रिगेड वाहन को आग को को काबू करने में काफी समस्या आई. करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया.

आग की सूचना मिलने पर सरपंच उपसरपंच भी मौके पर पँहुचे. गांव के मनोहर सिंह, मिठू सिंह, चुनीलाल कलाल, भिक सिंह व मिठू सिंह रावत आदि का सामुहिक रूप से इक्कठा किया गया चारे को गांव के एक ही बाड़े में रखा गया था. उसी बाड़े में अज्ञात कारणों से आग लग गई. आग की सूचना पर दिवेर थाने से जाप्ता मौके पर मौजूद रहा. वाहन चालक नरेंद्र सिंह , फायरमैन सुरेश गमेती, सुनील शर्मा व  ग्रामीण आदि का आग को काबू करने में सहयोग रहा.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News