आमेट
हज़रत मखदूम अशरफ़ जहांगीर सिमनानी की याद में 16 को जश्नें अशरफ मनाया जायेगा
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट/कपासन. हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी र.अ. की याद मे गुरूवार, 16 जनवरी 2025 को जश्ने अशरफ मनाया जाएगा।
बज्मे अशरफी के सैक्रेट्री एवं पूर्व पार्षद अशरफ हुसैन अंसारी के अनुसार हर साल की तरह इस साल भी किछोछा शरीफ जिला अम्बेडकर नगर उत्तर प्रदेश मे स्थित दरगाह हजरत मखदूम अशरफ जहाँगीर सिमनानी र.अ. की याद मे गुरूवार को मोमीन मोहल्ला, नहर के पास बाद नमाजे ईशा जश्ने अशरफ बडी ही शानो शोकत के साथ मनाया जाएगा।
जश्ने अशरफ मे पीरे तरीकत औलादे गौसे आजम हजरत, अल्लामा अलहाज, डॉ. सैयद जलालुद्दीन, अशरफ उर्फ कादरी मियां, (चेयरमेन मखदूम अशरफ मिशन पण्डवा शरीफ जिला मालदा पश्चिम बंगाल) एवं मौलाना मुईनुद्दीन अशरफी की तकरीर होगी। शायरे इस्लाम उस्मान गनी के साथ ही मुकामी व बैरोनी ओलमाऐ किराम व शोएरा हजरात भी शिरकत फरमाएगें।
बज्मे अशरफी के सदर अर्ब्दुरज्जाक मंसूरी के अनुसार हज़रत कादरी मियाँ का प्रोग्राम जुम्आ को जयपुर मे होगा एवं शनिचर को हवाई जहाज से गोआ तशरीफ ले जायेगें।
M. Ajnabee, Kishan paliwal