आमेट
शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक में चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करने का लिया निर्णय
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा आमेट की बैठक उपशाखा आमेट अध्यक्ष सद्दीक मौहम्मद नीलगर की अध्यक्षता तथा सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, संरक्षक गोवर्धन लाल पारीक के विशिष्ट आतिथ्य में पेंशनर समाज के सभागार में आयोजित की गई। बैठक में कोरोना आपदा में शिक्षकों द्वारा कोरोना वोरियर्स के रूप में दी सेवाओं हेतु आभार प्रकट किया गया। सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव ने नवीन सत्र 2020-21 में संगठन की सदस्यता बढाने पर बल दिया। ग्रीष्मावकाश में कार्य करने वाले शिक्षकों के पीएल आदेश करवाने,सर्विस बुक्स कम्पलिट करवाने, पातेय वेतन वरिष्ठ शिक्षकों, शारीरिक शिक्षकों, प्रबोधक को प्रमोशन करवाने एवं पीईईओ द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों का वेतन एक तारीख को ही करवाने के प्रस्ताव बनाये गए। बैठक में स्वदेशी सामानों का उपयोग कर चीनी वस्तुओं व चाईनीज मोबाइल ऐप्स का पूर्णतः बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सर्वश्री संरक्षक गोवर्धन लाल पारीक, अध्यक्ष सद्दीक मोहम्मद, सभा अध्यक्ष मुकेश वैष्णव, उपसभाध्यक्ष मोहनलाल जाट, मुकेश आमेटा, महिला मंत्री निधि बटवाल, कोषाध्यक्ष गौरी शंकर पारीक, उपाध्यक्ष अशोक कुमार खटीक, कुलदीप पारीक, विक्रम सिंह राठौड़, हरिओम सिंह चुण्डावत, संतोष सैनी, जितेंद्र कुमावत, दुर्गा शंकर मीणा आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406