इंदौर
शोक समाचार : पालीवाल समाज इंदौर के समाजसेवक श्री गोपीलाल जी पुरोहित का आकस्मिक निधन
sunil paliwal-Anil Bagora
इंदौर.
पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी इंदौर के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित किया जाता है कि श्री गोपीलाल पिता ब्रह्मलीन श्री भगवान लाल जी पुरोहित (ग्राम. कामा) का आकस्मिक निधन हो गया हैं, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 गुरुवार को सुबह 9ः30 बजे निवास 173, द्वारकाधीश कॉलोनी, एरोड्रम रोड़ इंदौर, मध्य प्रदेश से रामबाग मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेंगी.
आप सर्वश्री देवीलाल पुरोहित के भतीजे एवं मुरलीधर पुरोहित, विष्णु पुरोहित, दुर्गाशंकर पुरोहित, अंबालाल पुरोहित, विशाल पुरोहित, हर्ष पुरोहित, लखन पुरोहित के भाई थे. उक्त जानकारी सोश्यल मीडिया के दिग्गज समाजसेवक श्री कैलाश भोलीराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी.
- दुःख की इस घड़ी में पालीवाल वाणी मीडिया समूह की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं, ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें.... ॐ शांति ॐ.





