Sunday, 25 January 2026

भोपाल

एक बड़ी राहत : मध्यप्रदेश पुलिस के बच्चों को बड़ा तोहफा, शिक्षा निधि में भारी बढ़ोतरी की गई

paliwalwani
एक बड़ी राहत : मध्यप्रदेश पुलिस के बच्चों को बड़ा तोहफा, शिक्षा निधि में भारी बढ़ोतरी की गई
एक बड़ी राहत : मध्यप्रदेश पुलिस के बच्चों को बड़ा तोहफा, शिक्षा निधि में भारी बढ़ोतरी की गई

भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस मुख्यालय ने अपने विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के बच्चों के लिए शिक्षा निधि में बड़ी बढ़ोतरी की घोषणा की है। यह बढ़ी हुई राशि मौजूदा शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू कर दी गई है। इस फैसले को पुलिस परिवारों के लिए एक बड़ी राहत और प्रोत्साहन के रूप में देखा जा रहा है।

शिक्षा निधि का दायरा अब उन सभी पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के बच्चों तक रहेगा, जिनका मूल वेतन 1,18,000 रुपये से कम है, जिसमें आईपीएस अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रदेश में 1 लाख से अधिक पुलिसकर्मी कार्यरत हैं, ऐसे में इस योजना का लाभ बड़े स्तर पर पुलिस परिवारों को मिलने वाला है।

मुख्यालय ने स्नातक और अन्य पेशेवर कोर्स में भी राशि बढ़ाई है। स्नातक में 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर अब 60,000 रुपये दिए जाएंगे, जबकि पहले यह राशि 40,000 रुपये थी। 55 से 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 24,000 की जगह अब 36,000 रुपये दिए जाने का प्रावधान किया गया है।

मेडिकल क्षेत्र में एमबीबीएस और बीडीएस छात्रों को भी बड़ा लाभ मिलेगा। 60 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर 50,000 की बजाय अब 75,000 रुपये दिए जाएंगे। वहीं 50 से 60 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त करने पर 30,000 की जगह 45,000 रुपये मिलेंगे।

डिप्लोमा जैसे पाठ्यक्रमों में भी 60 प्रतिशत अंक लाने पर मिलने वाली निधि 10,000 से बढ़ाकर 15,000 रुपये कर दी गई है। वहीं 55 से 60 प्रतिशत अंक के लिए पहले के 6000 रुपये को बढ़ाकर 9000 रुपये कर दिया गया है।

चिड़ियाघर के मामले, रिकवरी एजेंट पर हमले और अन्य असंबंधित खबरों का जिक्र इस रिपोर्ट में शामिल नहीं है। इसका उद्देश्य केवल पुलिस मुख्यालय द्वारा शिक्षा निधि में की गई बढ़ोतरी और उसके लाभ की जानकारी प्रदान करना है।

पुलिस परिवारों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि इससे बच्चों को पढ़ाई में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहन मिलेगा और परिवारों पर शिक्षा का आर्थिक बोझ कम हो सकेगा।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News