Saturday, 24 January 2026

इंदौर

मध्यप्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में सर्व-सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डिस्पेंसरी की स्थापना करवाने की मांग

paliwalwani
मध्यप्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में सर्व-सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डिस्पेंसरी की स्थापना करवाने की मांग
मध्यप्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में सर्व-सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र डिस्पेंसरी की स्थापना करवाने की मांग

इन्दौर. अभिभाषक संघ इन्दौर के पूर्व-अध्यक्ष गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने बताया है कि मध्यप्रदेश के जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में रोजाना हजारों व्यक्तियों का आना जाना होता है।

मध्यप्रदेश के जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में सर्व-सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र "डिस्पेंसरी" की स्थापना नहीं होने की वजह से न्यायालय परिसर में आने वाले व्यक्ति को  तबीयत खराब होने की स्थिति में उसे तत्काल चिकित्सा सहायता प्राप्त नही हो पाती है।

न्यायालय परिसर से उसे किसी अस्पताल में ले जाकर उसका उपचार करवाना पड़ता है। न्यायालय परिसर से अस्पताल लेकर जाने की प्रक्रिया के दौरान अनेक लोग समय पर उपचार नहीं मिलने की वजह से असमय अपनी जान गंवा चुके है। भविष्य में कोई व्यक्ति न्यायालय परिसर में चिकित्सा सहायता के अभाव में असमय मृत्यु का शिकार ना बने, इसके लिए जरूरी है कि मध्यप्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में एक सर्व-सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र "डिस्पेंसरी " की स्थापना करवायी जाये।

गोपाल कचोलिया अभिभाषक ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति महोदय श्री संजीव सचदेवा और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव से मांग की है कि मध्यप्रदेश के सभी जिला व सत्र न्यायालय परिसरों में एक सर्व सुविधायुक्त प्राथमिक चिकित्सा केंद्र "डिस्पेंसरी" की स्थापना शीघ्र अतिशीघ्र करवायी जाये।

  • गोपाल कचोलिया (अभिभाषक) 9827094681 "पूर्व-अध्यक्ष" इन्दौर अभिभाषक संघ, इन्दौर
whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News