आमेट
Amet News : भाकरोदा विधालय के प्रधानाचार्य को ग्रामीणों ने छलकते हुए आंसुओं के साथ दी आत्मिय विदाई
M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट. तहसील के ग्राम भाकरोदा स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय के सेवाभावी एवं स्कूल भवन का कायापलट करनें वाले प्रधानाचार्य डां गजेन्द्र यादव का स्थानांतरण होने पर मंगलवार को ग्रामीणों विधालय के बालक बालिकाओं एवं स्टाफ ने छलकते हुए आंसुओं के साथ भावभीनी विदाई दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार विधालय के प्रधानाचार्य डां गजेंद्र यादव ने मात्र 2 वर्ष के अपने अल्प समय के कार्यकाल में अपनी मेहनत एवं जुनून के दम पर स्कूल में लगभग डेढ़ करोड़ के विकास के कार्य करवा एक मिसाल कायम की। उनके उल्लेखनीय कार्य से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने खुशी और गम के साथ प्रधानाचार्य डॉ यादव का स्थानांतरण होने एवं अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रथम बहरोड में जॉइनिंग करनें के उपरांत मंगलवार को छलकते हुए आंसुओं के साथ बालक बालिकाओं, ग्रामीणों एवं स्टाफ ने साफा पहना माल्यार्पण कर हद्य के आत्मिय विदाई दी।
अधिकतर ग्रामीणों ने अपने मुखारविंद से डॉ यादव की कार्य शैली की खूब तारीफ करते हुए कहा कि बहुत दुर्लभ प्रधानाचार्य द्वारा इस तरह के जुनून के साथ में कार्य किया जाता है। प्रधानाचार्य द्वारा स्टाफ के साथ बेहतर तालमेल बैठे हुए अधिकतर कार्य बहुत कम समय में संपन्न किये।
इस अवसर पर विदाई समारोह मे उपस्थित हरि सिंह राव उप सरपंच ग्राम पंचायत जेतपुरा, बग्गा राम रेबारी पूर्व उप सरपंच, समाज सेवी धर्मेश रेबारी, शंभू दान चारण, जवान रेबारी, सोहन गुर्जर आदि गणमान्य नागरिक एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
M. Ajnabee, Kishan paliwal