आमेट
Amet news : लोकसभा चुनाव में अधिकतम मतदान हेतु आमेट पंचायत समिति सभागार में स्वीप बैठक का आयोजन
M. Ajnabee, Kishan paliwal● M. Ajnabee. Kishan paliwal
आमेट. पंचायत समिति आमेट सभागार में सहायक रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार देवाराम भील व ब्लॉक स्वीप प्रभारी विकास अधिकारी लक्ष्मी नारायण मीणा की अध्यक्षता में स्वीप बैठक आयोजित की गई.
बैठक में ऊगराज सिंह सहायक विकास अधिकारी, राकेश चौधरी प्रगति प्रसार अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए समस्त स्वीप प्रभारी ब्लॉक आमेट को विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी देते हुए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करते हुए क्षेत्र में अधिकतम मतदान के लिए रैली निकालना, पीले चावल देकर 26 अप्रैल 2024 का निमंत्रण देना, रंगोली के माध्यम से प्रचार करना, स्काउटिंग के बच्चों के सहयोग से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करना, बैनर, पोस्टर बनवाना, नारा लेखन करवाना, नरेगा कार्यक्रमों के दौरान शपथ दिलाकर मतदान हेतु प्रेरित करना, सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान अथवा किसी भी सामूहिक कार्यक्रम में भाग लेकर उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करना, प्रवासी मतदाताओं की सूची बनाकर उन्हें व्हाट्सएप के माध्यम से अथवा दूरभाष पर 26 अप्रैल को मतदान के लिए प्रेरित करना आदि कार्यक्रमों के बारे में विशेष रूपरेखा बनाकर स्वीप कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए.
उक्त कार्यक्रम में समस्त पंचायत से प्रभारी के रूप में महिला कार्मिकों ने भाग लेकर समस्त सचिव, ग्राम विकास अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं संबंधित पंचायत के चिकित्सा विभाग से एएनएम का सहयोग लेते हुए उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने का आश्वासन दिया.
बैठक में सीबीओ कार्यालय की ओर से विनोद कुमार शर्मा, राजेंद्र सिंह चुंडावत, निधि,निमेश, तहसील कार्यालय चुनाव विभाग से सद्धीक मोहम्मद नीलगर, रविराज जोशी, जितेंद्र सिंह का चारण उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन सदीक मोहम्मद नीलगर ने किया. कार्यक्रम में दुर्गेश, नंदिनी सेन, गीता शर्मा, शकुंतला चाहर, ललिता बड़ारीया, सुनीता लोहरा, उर्मिला मीणा, मंजू लखारा, हसीरा बानो, बाल विकास परियोजना के समस्त सुपरवाइजर महिला कार्मिक उपस्थित थे.