आमेट
आमेट समाचार : रामदेव मंदिर परिक्रमा में किए गए अतिक्रमण को हटाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट : समीप के सेलागुडा गांव के रामदेव मंदिर परिक्रमा में अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर बुधवार को उपखंड अधिकारी निशा साहरण को समस्त सालवी समाज गांव सेलागुडा की ओर से एक ज्ञापन किया गया. अवसर पर रोशनलाल जारोलिया सेलागुड़ा, केसु लाल चापा का गुडा, भीमराज कालीहर खेड़ा, चुन्नीलाल मांडावाड़ा, बाबूलाल बिकावास, राजेश, भंवरलाल ढेलाणा देवाराम, उदाराम गजसिंह की भागल, गोपीलाल ढाकनियावास, नरेश कुमार देवा जी का गुड़ा, छगनलाल, जगदीश, हजारीलाल, लालूराम, महेंद्र सालवी, भंवरलाल, सोहनलाल, शंभूलाल, रामचंद्र आदि समाज जनों ने ज्ञापन में मांग की है कि ग्राम सेलागुडा में स्थित रामदेव मंदिर है, जो वर्षों पुराना मंदिर है तथा यह मंदिर 11 गांवो के सामुहिक चौकला का हैं. मंदिर की परिक्रमा पर ग्राम सेलागुडा का खुमाराम पिता भूरा जाति सालवी अपनी मनमर्जी व दादागिरी के बल पर अपने बाड़े की जमीन को मिलाकर खुदवाई कर निर्माण करने पर आमादा हैं. जिसके चलते 11 गांवों के सालवी समाज के व्यक्ति इक्कठे होकर उक्त व्यक्ति को काफी समझाने की कोशिश की. यह जमीन मंदिर की है तथा मंदिर की परिकमा हैं तथा मंदिर आने वाले जातरू व दर्शनार्थियों की श्रद्धा मंदिर से जुड़ी हुई हैं. खुमाराम ने मंदिर के साथ वाली जमीन पर बाड़ा बनाकर मंदिर की जमीन को हडपने के उद्देश्य से नींव आदि खोद कर पक्का निर्माण करने पर आमादा हैं. जिससे गांव व चौकले वासीयों में काफी रोष व्याप्त हैं तथा मौके पर क़ानून व्यवस्था बिगडने की सम्भवना बनी हुई हैं. अतः उक्त व्यक्ति के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही कर मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करवायी जावें एवं उसे पाबंद किया जावें ताकि भविष्य में पुन : अतिक्रमण नहीं कर पाए.
आमेट खबर : बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों ने हल्ला बोल प्रदर्शन
M. Ajnabee-Kishan Paliwal